नहीं बंद हो रहा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, भारतीय रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी

New Delhi Railway Station: भारतीय रेलवे की तरफ से कहा गया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद नहीं किया जाएगा। जब किसी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होता है तो आवश्यकता के अनुसार कुछ ट्रेनों को डायवर्ट/रेगुलेट किया जाता है। अगर पुनर्विकास के दौरान ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा तो इसकी सूचना यात्रियों को पहले से दी जाएगी।

New Delhi railway station

नहीं बंद होगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

New Delhi Railway Station: पुनर्विकास के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद करने के बारे में रेलवे ने स्पष्टीकरण जारी किया है। भारतीय रेलवे की तरफ से कहा गया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद नहीं किया जाएगा। अगर कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया भी जाएगा तो इसकी सूचना यात्रियों को पहले से दी जाएगी। बता दें, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह बात वायरल हो रही थी कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन अगले 4 साल के लिए बंद हो जाएगा और ट्रेनों को दूसरे स्टेशन से चलाया जाएगा। कई सोशल मीडिया साइट्स पर यह भी कहा जा रहा था कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बंद हो जाने पर ट्रेनों को आनंद विहार रेलवे स्टेशन या फिर निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा।

अब रेलवे की तरफ से कहा गया कि मीडिया के कुछ वर्गों ने बताया है कि पुनर्विकास कार्य के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को इस साल के अंत तक बंद कर दिया जाएगा। मगर ऐसा नही हो रहा है, रेलवे ने इस बात की घोषणा की है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कभी बंद नहीं किया जाएगा।

रेलवे ने अपने स्पष्टीकरण में क्या कहा?

रेलवे की तरफ से कहा गया कि जब किसी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होता है, तो आवश्यकता के अनुसार कुछ ट्रेनों को डायवर्ट/रेगुलेट किया जाता है। ट्रेनों के ऐसे परिवर्तन/विनियमों के बारे में जानकारी पहले ही सूचित कर दी जाती है। रेलवे ने कहा है कि आगामी भविष्य में पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत अगर ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा तो इसकी सूचना पहले से ही यात्रियों को दे दी जाएगी।

यात्रियों को हो रही थी परेशानी

बता दें कि देश के हर राज्य से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन होता है। रेलवे स्टेशन के बंद होने की भ्रामक खबरें वायरल होने के बाद यात्री काफी ज्यादा परेशान थे और उन्हें लग रहा था कि रेलवे स्टेशन अगले 4 साल के लिए बंद हो जाएगा तो उन्हें कई तरह की दिक्कत हो सकती है। अब रेलवे ने इस बात की जानकारी दी है कि ऐसा नहीं होगा अगर ट्रेनों को डायवर्ट किया जाता है या किसी और स्टेशन से संचालित किया जाता है तो इस बात की जानकारी पहले ही यात्रियों को दे दी जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला CBI का दावा CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र जानिए क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला

कौन हैं दीपिका देशवाल ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला विशेष आमंत्रण

कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'

सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी कबूल लिया अपना जुर्म

सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म

किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक

किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक

आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़ सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited