नहीं बंद हो रहा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, भारतीय रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी

New Delhi Railway Station: भारतीय रेलवे की तरफ से कहा गया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद नहीं किया जाएगा। जब किसी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होता है तो आवश्यकता के अनुसार कुछ ट्रेनों को डायवर्ट/रेगुलेट किया जाता है। अगर पुनर्विकास के दौरान ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा तो इसकी सूचना यात्रियों को पहले से दी जाएगी।

नहीं बंद होगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

New Delhi Railway Station: पुनर्विकास के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद करने के बारे में रेलवे ने स्पष्टीकरण जारी किया है। भारतीय रेलवे की तरफ से कहा गया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद नहीं किया जाएगा। अगर कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया भी जाएगा तो इसकी सूचना यात्रियों को पहले से दी जाएगी। बता दें, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह बात वायरल हो रही थी कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन अगले 4 साल के लिए बंद हो जाएगा और ट्रेनों को दूसरे स्टेशन से चलाया जाएगा। कई सोशल मीडिया साइट्स पर यह भी कहा जा रहा था कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बंद हो जाने पर ट्रेनों को आनंद विहार रेलवे स्टेशन या फिर निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा।

अब रेलवे की तरफ से कहा गया कि मीडिया के कुछ वर्गों ने बताया है कि पुनर्विकास कार्य के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को इस साल के अंत तक बंद कर दिया जाएगा। मगर ऐसा नही हो रहा है, रेलवे ने इस बात की घोषणा की है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कभी बंद नहीं किया जाएगा।

रेलवे ने अपने स्पष्टीकरण में क्या कहा?

रेलवे की तरफ से कहा गया कि जब किसी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होता है, तो आवश्यकता के अनुसार कुछ ट्रेनों को डायवर्ट/रेगुलेट किया जाता है। ट्रेनों के ऐसे परिवर्तन/विनियमों के बारे में जानकारी पहले ही सूचित कर दी जाती है। रेलवे ने कहा है कि आगामी भविष्य में पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत अगर ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा तो इसकी सूचना पहले से ही यात्रियों को दे दी जाएगी।

End Of Feed