LIVE: रेलवे की दो सदस्यीय समिति ने शुरू की जांच, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 की मौत, महाकुंभ जाने को उमड़ी थी भीड़
<b>New Delhi Railway Station Stampede Live: </b>नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फऱवरी यानी शनिवार की रात अत्यधिक भीड़भाड़ के बाद मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, जान गंवाने वालों में 14 महिलाएं शामिल हैं कई अन्य घायल हो गए हैं, यह घटना रात करीब 10 बजे के आसपास प्लेटफार्म 13 और 14 पर घटी, जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए अपनी ट्रेनों में चढ़ने के लिए एकत्र हुए थे, घायलों का एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग अस्पताल में इलाज चल रहा है।


दिल्ली में मची भगदड़ के बाद रेलवे अलर्ट, आगरा से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में यात्रियों की मौत के बाद उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने 16 और 17 फरवरी को चलने वालीं 10 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है इसके साथ ही दो ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। प्रयागराज तक चलने वाली कालिंदी एक्सप्रेस 17 फरवरी को कानपुर रेलवे स्टेशन तक ही जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबररेलवे स्टेशन भगदड़: परिजनों पर टूटा गम का पहाड़
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भगदड़ में अपनी सात वर्षीय बेटी को खो चुके ओपाल सिंह ने कहा,‘‘ जब वह पैदा हुई, तो मैंने उसे अपनी छाती से लगा लिया था। आज, मैं उसके बेजान शरीर को ले गया।’’अपनी छोटी बेटी के बारे में बोलते हुए उनकी आवाज भारी हो गयी और आंखें डबडबा गयीं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपने मेरी बेटी का शव देखा होता, तो आपको उस भयावहता का अंदाजा होता। एक लोहे की छड़ उसके सिर से होते हुए उसके गले तक पहुंच गई थी।’’ ओपाल सिंह ने अपनी पत्नी, दो बच्चों और भाई के साथ महाकुंभ की यात्रा की योजना बनाई थी। लेकिन जब वे प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे तो उन्हें भारी भीड़ का सामना करना पड़ा। जैसे ही वे प्लेटफार्म नंबर 14 की ओर बढ़े, अचानक अफरा-तफरी मच गई और लोग सीढ़ियों से ऊपर की ओर आने लगे, जिससे भगदड़ मच गई।
ओपाल सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रेलवे पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में सीटी बजाई, लेकिन भीड़ नहीं रुकी। जब इस संवाददाता ने ओपाल सिंह से पूछा कि यह अफरातफरी कैसे शुरू हुई, तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कोई सुराग नहीं है, लेकिन जैसे ही कुछ लोग सीढ़ियों से गिरे, एक के बाद एक कई अन्य लोग गिरने लगे।
भगदड़ से मौत: दिल्ली पुलिस रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी
दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की जांच रविवार को शुरू कर दी और वह वहां की सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि भगदड़ मचने से ठीक पहले की घटनाएं किस क्रम में हुई थीं। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारा मुख्य लक्ष्य भगदड़ के मुख्य कारण की जांच करना है। हम सीसीटीवी फुटेज और उस दौरान रेलवे द्वारा की गई उद्घोषणाओं का सारा डेटा एकत्र करेंगे।’’शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर प्रयागराज (महाकुंभ जाने) के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि घटना के समय, पटना होते हुए इस्लामपुर जाने वाली मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या 14 पर खड़ी थी और नई दिल्ली-जम्मू उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या 15 पर थी। उन्होंने भगदड़ का कारण बताते हुए कहा, ‘‘कुछ लोग सीढ़ियों का उपयोग कर फुटओवर ब्रिज से प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 की ओर उतर रहे थे, वे फिसल गए और दूसरे यात्रियों पर गिर गए।’
दिल्ली भगदड़ : बिहार के एक परिवार ने 11 वर्षीय बच्ची समेत तीन लोगों को खोया
बिहार के मुजफ्फरपुर की सुनैना देवी को दिल्ली में अपनी बहू की चीख याद है, जिसे उन्होंने यह जानने के लिए फोन किया था कि क्या उनकी 11 साल की पोती सुरुचि प्रयागराज चली गई है। बहादुरपुर गांव की निवासी सुनैना ने बताया, "मेरी बहू के माता-पिता समस्तीपुर में रहते थे। वे हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे, ताकि परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वहां जा सकें।" सुनैना ने बताया कि बहू की चीख के बाद फोन कट गया और मैं किसी अनहोनी की आशंका में डूब गई। सुनैना देवी के पति नरेश साह ने बताया, "मैं एक दिहाड़ी मजदूर हूं। दिन भर की कड़ी मेहनत के बाद मैं कल रात करीब 10 बजे घर पहुंचा। मैंने देखा कि मेरी पत्नी रो रही थी और कुछ बोल रही थी। मैं बस इतना समझ पाया कि मेरे बेटे और बहू के साथ कुछ बहुत बुरा हुआ है इसलिए मैंने अपने बेटे मनोज से संपर्क करने की कोशिश की, जिससे मैं आधी रात के आसपास संपर्क कर पाया। उसने हमें बताया कि सुरुचि और उसके नाना-नानी सभी भगदड़ में कुचलकर मर गए हैं।"नई दिल्ली की घटना से सभी मर्माहत, लेकिन सनातनी को नीचा दिखाने वाले अधर्मी : संजय सेठ
रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने रविवार को कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात हुई दुखद घटना से "हम सभी मर्माहत हैं", लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसे लेकर सनातन को नीचा दिखाने का प्रयास गलत है। संजय सेठ ने यहां पत्रकारों से कहा, "दुख की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हम सभी खड़े हैं। प्रधानमंत्री जी ने हमेशा इस तरह की घटना पर दुख व्यक्त किया है। घटना को लेकर कुछ लोग भारत और सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। यह सरासर गलत है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुंभ सनातनी धर्म का सबसे बड़ा आयोजन है। अब तक 54 करोड़ लोगों ने यहां डुबकी लगा ली है। यह आंकड़ा अमेरिका की आबादी से भी ज्यादा है। कुंभ में कहीं किसी को कोई असुविधा नहीं हुई। कहीं वीआईपी कल्चर नहीं है। करोड़ों लोग एक साथ चले जा रहे हैं। यही तो सनातन धर्म की पहचान है। संत रविदास की प्रेरणा है कि जो भी कुंभ में डुबकी लगा रहा है, वह सनातनी है। कौन किस जाति का है, इसका कोई अर्थ नहीं है।नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर योग गुरु बाबा रामदेव का आया बयान
यात्री ‘प्रयागराज एक्सप्रेस' और ‘प्रयागराज स्पेशल' के बीच भ्रमित हो गए इसलिए भगदड़ मची: सूत्र
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह पता चला है कि यात्री ‘प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज स्पेशल’ के बीच भ्रमित हो गए थे तथा उन्हें लगा था कि उनकी ट्रेन छूट सकती है, इसलिए स्टेशन पर भगदड़ मची। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, यात्री दोनों ट्रेन के बीच इसलिए भ्रमित हो गए क्योंकि दोनों के प्रारंभिक नाम ‘प्रयागराज’ से घोषणा हुई थी। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर घोषणा हुई कि ‘प्रयागराज स्पेशल’ प्लेटफार्म 16 पर आने वाली है, इसलिए ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई क्योंकि प्रयागराज एक्सप्रेस पहले ही प्लेटफार्म 14 पर आ चुकी थी।दिल्ली में भगदड़ के लिए सरकार जिम्मेदार, रेलमंत्री दें इस्तीफा : अजय राय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने रेल मंत्री का इस्तीफा भी मांगा है। अजय राय रविवार को इटावा पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "दिल्ली में आपने सबको बुला लिया, निमंत्रण भी सबको दे दिया। व्यवस्था कुछ भी नहीं है। निल बटे सन्नाटा। उसके बाद सबसे दुर्भाग्य की बात यह है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में पूरा प्लेटफॉर्म बदलने की जिम्मेदारी सरकार की है। रेल मंत्री को तत्काल इस्तीफा देकर घर जाना चाहिए। कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि इटावा उत्तर प्रदेश का हिस्सा है। इटावा हमारा प्रमुख और मजबूत जिला है। हमारे यूथ कांग्रेस के साथियों ने यहां प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रखी और अच्छा कार्यक्रम किया। उन्हें धन्यवाद भी देंगे।नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जताया दुख
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने घटना पर दुख जताया है। भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने रविवार को मीडिया से कहा, "जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें ज्यादातर बिहार के बताए जा रहे हैं। बिहार के लोगों की चिंता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। रेल मंत्री भी पूरे मामले को देख रहे हैं।" इधर, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय झा ने भी इस घटना को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में रीजनल कमिश्नर से बात की है। बिहार की टीम वहां अस्पताल में मौजूद है। सभी लोग बिहार के लोगों का ध्यान रख रहे हैं। बिहार सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए सहायता राशि की भी घोषणा की है।कल जो हुआ वो हादसा नहीं बल्कि नरसंहार था- कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत
ज्यादातर शवों के सीने और पेट में थीं चोटें
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद राष्ट्रीय राजधानी के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में लाए गए अधिकांश शवों में छाती और पेट के हिस्से पर चोटें थीं और दम घुटने से मौत होने की संभावना है। इस बीच,इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए भारतीय रेलवे द्वारा 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है। यहां पढ़ें पूरी खबरप्रयागराज स्पेशल प्लेटफॉर्म नंबर 16 से चलेगी- डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा
नई दिल्ली भगदड़ को लेकर बड़ा खुलासा, ट्रेनों के नाम में कन्फ्यूजन को लेकर भगदड़ मची-सूत्र
'मेरी पत्नी का नहीं पता चल रहा है...' बोले पीड़ित
पुलिस बोली- प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के विलंबित होने से मची अफरातफरी
रेलवे का कहना है कि 'ट्रेन के नाम में कन्फ़्यूज़न की वजह से मची अफ़रा तफ़री'
रेलवे का कहना है कि 14 नंबर पर पहले से प्रयागराज रोजाना जाने वाली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी जैसे ही ये अनाउंस हुआ कि प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन 16 नंबर प्लेटफार्म से जाएगी इसके बाद 14 नंबर पर मौजूद भीड़ 16 की तरफ़ जाने लगी 16 नंबर प्लेटफार्म से प्रयागराज जाने के लिए एक ट्रेन की घोषणा हुई लोगों ने स्पेशल ट्रेन नहीं सुना जिससे कन्फ्यूज़न पैदा हुआ टफार्म नंबर 13 और 14 पर पहले से सी दो ट्रेन लेट होने की वजह से भीड़ थी इस स्पेशल ट्रेन का जैसे ही अननाउंसेंट हुआ भीड़ अचानक 16 नंबर की और जाने लगी जिससे अफ़रा तफ़री मच गई।
भगदड़ पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण...'
दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ मामले की शुरू की जांच
दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ मामले की शुरू की जांच, रेलवे के सीनियर अधिकारी IG आरपीएफ के साथ प्लेटफॉर्म 14 पर पहुंचेपीड़ितों के निचले अंग और हड्डियों में चोटें आईं
RML अस्पताल के सुपरिटेंडेंट नें बताया कितनी डेड बॉडी आईं हैं?
अश्विनी वैष्णव ने अमित शाह से की मुलाकात
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत मामले में अश्विनी वैष्णव ने अमित शाह से की मुलाकात, NDLS भगदड़ के बारे में दी जानकारीरेलवे द्वारा गठित दो सदस्यीय समिति ने जांच शुरू कर दी
हादसे में मृत एक शख्स के परिजन का छलका दर्द
हादसे के वक्त एक मुसाफिर ने बताया अपना अनुभव
मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के शवगृह में रखे हैं शव
लालू प्रसाद यादव ने कहा, "बहुत दुखद घटना घटी है...
CPRO बोले- इसकी जांच एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा की जा रही है
LNJP अस्पताल की वर्कर ने क्या बताया सुनिए..
हादसे के वक्त वहां मौजूद कुली ने बताया 'घटना का मंजर'
घटना के प्रभावित लोगों को मुआवजे का ऐलान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना के प्रभावित लोगों को मुआवजे का ऐलान हो चुका है और वितरित भी किया जा रहा है, मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख का मुआवजा, गंभीर रूप से घायल लोगों को ₹2.5 लाख वहीं मामूली रूप से घायल लोगों को ₹1.0 लाख का मुआवजाहादसे के वक्त वहां मौजूद एक शख्स ने क्या बताया, सुनिए
राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने हादसे पर जताया गहरा दुख
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया, सुनिए..
डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने कहा, "...हमें भीड़ की उम्मीद थी, लेकिन..
मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक व निंदनीय- बोले मल्लिकार्जुन खरगे
भगदड़ में मौतों का आंकड़ा 18 हो गया है, 14 महिलाएं शामिल
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में मौतों का आंकड़ा 18 हो गया है जान गंवाने वालों में 14 महिलाएं शामिल हैं घायलों का एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग अस्पताल में इलाज चल रहा है एलएनजेपी अस्पताल में इलाजरत सभी घायलों की हालत स्थिर है।दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी ने एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है, उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं.'दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा पहुंचे अस्पताल
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भगदड़ के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने डॉक्टरों और अधिकारियों से बात की है और उचित निर्देश दिए हैं, दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव ने विभिन्न अस्पतालों में एक बड़ी मेडिकल टीम तैनात की है और रेलवे ने प्रयागराज के लिए तीन विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है।दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने X पर पोस्ट किया
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने X पर पोस्ट में लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण लोगों की जान जाने और घायल होने की एक दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है. इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मुख्य सचिव को राहत कर्मियों की तैनाती का निर्देश दिया गया है. मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर को घटनास्थल पर रहने और राहत उपायों पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया है. मैं लगातार ऑपरेशन पर नजर रख रहा हूं'वक्फ बिल पर आज संसद में संग्राम छिड़ने के आसार, विपक्षी दलों ने बनाई रणनीति, सत्तापक्ष भी तैयार
2 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज़: लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक, विश्व पर 2 अप्रैल से लागू होगा 'ट्रंप टैरिफ'
Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ संशोधन विधेयक पर आमने-सामने सरकार और विपक्ष, लोकसभा में आज जबकि राज्यसभा में कल होगी चर्चा
जंगल के दावेदार कौन? इन राज्यों ने किया रिकॉर्ड अवैध अतिक्रमण; 10 स्टेट ने छिपाया मुंह
Waqf Amendment Bill 2025: अलर्ट पर पार्टियां, BJP के बाद कांग्रेस, टीडीपी, शिवसेना और सपा ने सांसदों को जारी किया व्हिप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited