यूपी से गुजरात-हिमाचल तक BJP की जीत का नया फॉर्मूला, कहीं फंस न जाए मैनपुरी में सपा का 'सम्मान'

Sawal Public Ka : हिमाचल से लेकर गुजरात तक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की डिमांड काफी बढ़ी हुई है। गुजरात में बीजेपी ने 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। उधर रामपुर की सेशन कोर्ट ने आजम खान की अपील खारिज कर दी। मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उतारने का फैसला किया। मैनपुरी समाजवादी पार्टी की परंपरागत सीट है लेकिन डर पार्टी हाईकमान को सता रहा है।

Sawal Public Ka : सियासी गलियों से आज कई खबरें निकलकर आईं। यूपी से गुजरात तक चुनाव में नए-नए चैप्टर जुड़े। गुजरात में बीजेपी ने 160 उम्मीदवारों की फर्स्ट लिस्ट जारी कर दी। वहीं, समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उतारने का फैसला किया। यूपी के ही रामपुर में भी उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया। रामपुर की सेशन कोर्ट ने आजम खान को मिली तीन साल की सजा के खिलाफ की गई अपील को खारिज कर दिया।

संबंधित खबरें

उधर, हिमाचल से लेकर गुजरात तक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की डिमांड काफी बढ़ी हुई है। वो बीजेपी के उस चेहरे में बड़ा चेहरा होते जा रहे हैं जिसकी फेस वैल्यू जीत दिलाने की है। ऐसे माहौल में ये सवाल है कि योगी की पूरे देश में डिमांड बढ़ रही। दूसरी तरफ मैनपुरी में समाजवादी पार्टी 'सम्मान' की लड़ाई में फंसती दिख रही? क्योंकि पार्टी ने अपने तुरुप के पत्ते को मैनपुरी बचाने के लिए खेल दिया है।

संबंधित खबरें

सबसे पहले आपको बता दें कि मुलायम सिंह के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट को लेकर हर रोज नए-नए नाम आ रहे थे लेकिन आज समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव का नाम फाइनल कर सम्मान बचाने की लड़ाई को आगे बढ़ा दिया। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि एक तो मैनपुरी समाजवादी पार्टी की परंपरागत सीट है तो उसे हार जाने का डर पार्टी हाईकमान को सता रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed