ET Now Global Business Summit: नया भारत सुपर स्पीड से काम करेगा, ये मोदी की गारंटी है, प्रधानमंत्री ने खींचा भविष्य का खाका

ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में पीएम मोदी ने भविष्य का खाका खींचते हुए कहा कि हमारा ग्रोथ रेट लगातार बढ़ रहा है, एक्सपोर्ट बढ़ रहा है, महंगाई नियंत्रण में है। पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा पढ़ें।

PM Modi at ET Now Business Summit

ET Now Business Summit में पीएम मोदी

ET Now Global Business Summit: ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास का खाका खींचते हुए बताया कि पिछले 10 वर्षों में देश ने किस गति से तरक्की की है। उन्होंने बताया कि दुनिया में भारत की धमक लगातार बढ़ रही है। आज दुनिया का भरोसा भारत पर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा ग्रोथ रेट लगातार बढ़ रहा है, एक्सपोर्ट बढ़ रहा है, महंगाई नियंत्रण में है। पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा पढ़ें।

दावोस में हुई भारत की चर्चा

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार समिट की थीम रखी है, डिसरप्शन, डेवलपमेंट और डाइवर्सिटी है, आज के दौर में ये बहुत चर्चित शब्द हैं। डिसरप्शन, डेवलपमेंट, डाइवर्सिटी के इस दौर में हर कोई सहमत है कि यह भारत का समय है। पूरे विश्व का भारत पर ये विश्वास लगातार बढ़ रहा है। दावोस में भी भारत के प्रित अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। किसी ने कहा कि भारत एक अभूतपूर्व इकोनॉमिक सक्सेस स्टोरी है। दावोस में दुनिया के नीति निर्धारक बोल रहे थे। कोई बोला भारत का डिटिजल इंफ्रास्ट्रक्चर ऊंचाई पर है। किसी ने कहा कोई ऐसी जगह नहीं है जहां भारत का दबदबा न हो। एक पदाधिकारी ने तो भारत की तुलना रेजिंग बुल से कर दी। आज हर मंच पर चर्चा है कि भारत 10 साल में ट्रांसफॉर्म हो चुका है।

आज दुनिया का भारत पर भरोसा

ये बातें दिखाती हैं कि आज दुनिया का भारत पर भरोसा कितना अधिक है। भारत के सामर्थ्य को लेकर ऐसे पॉजिटिव सेंटीमेंट कभी नहीं था। ये वो समय है जब हमारी ग्रोथ रेट लगातार बढ़ रही है, हमारा एक्सपोर्ट बढ़ रहा है, करंट डेफिसिट कम होता जा रहा है, महंगाई नियंत्रण में है, मौके और इनकम दोनों बढ़ रहे हैं, गरीबी घट रही है, खपत बढ़ रही है, बैंक एनपीए में कमी आई है। ये वो समय है जब हमारे आलोचक ऑल टाइम लो हैं। इस बार हमारे अंतरिम बजट को भी एक्सपर्ट और मीडिया की खूब तारीफ मिली है। एक्सपर्ट्स ने कहा है कि ये लोक लुभावन बजट नहीं है।

कोरोना काल परीक्षा बनकर आया

आपको हमारे बजट में फर्स्ट प्रिसिंपल नजर आएंगे। स्टेबिलिटी, कंसिस्टेंसी, कंटीन्यूटी। जब किसी को परखना हो तो उसे मुश्किल परिस्तिथियों में ही परखा जा सकता है। कोरोना महामारी का कालखंड भी पूरे विश्व में सरकारों के लिए बड़ी परीक्षा बनकर आया था। किसी को अंदाजा नहीं था कैसे बाहर निकला जाए। भारत सीना ताने खड़ा था, हमने जान बचाने को प्राथमिकता दी थी। हमने कहा था, जान है तो जहान है। हमने जीवन बचाने, लोगों को जागरूक करने में जान लड़ाई। लोगों तक वैक्सीन पहुंचे ये सुनिश्चित किया, हमने कहा जान भी है जहान भी है। हमने स्वास्थ्य और आजीविका दोनों ही काम किए। महिलाओं के बैंक अकाउंट में पैसे पहुंचाए, रेहड़ी वालों को मदद दी, किसानों को मदद दी, आपदा को अवसर में बदला।

देश की इकोनॉमी को मजबूत किया

उस दौर में हम देश की इकोनॉमी को अपनी मर्जी से चला पाए। लेकिन जो रास्ता बाकी देशों ने चुना, आज तक महंगाई काबू नहीं कर पाए। हमारे सामने भी ये सरल रास्ता था, लेकिन हम जमीनी सच्चाई को जानते थे। हमने अपने अनुभव व विवेक से फैसले लिए। हमने जो नतीजा निकाला, दुनिया आज उसकी सराहना करती है। हमारी नीतियां साबित हुईं और आज भारत की इकोनॉमी मजबूत स्थिति में है। हमने वर्तमान ही नहीं देश के भविष्य पर भी ध्यान दिया।

हमने टैक्सपेयर्स का सम्मान किया

आज कुछ लोग पूछते हैं कि ये काम हमने किया कैसे। दरअसल, हमने मनी सेव-मनी अर्न का मंत्र दिया। हमने प्रोजेक्ट तेजी से पूरे करके समय पर खर्च करके देश के काफी पैसे बचाए। ईस्टन डेडीकेटेड फ्रेट 2008 में शुरू हुआ था, जिसकी लागत 50 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गई। पहले जो पैसा बर्बाद हो रहा था, वो पैसा किसी नेता की जेब से नहीं आ रहा था, वो पैसा देश का था, टैक्सपेयर का पैसा था, आप लोगों का पैसा था। हमने टैक्सपेयर्स का सम्मान किया। नए संसद भवन का निर्माण, कर्तव्य पथ, मुंबई का अटल सेतु हो, इनके निर्माण की गति देश ने देखी है। आज देश कहता है जिस प्रोजेक्ट का शिलान्यास मोदी करता है, उसका उद्घाटन भी मोदी ही करता है।

कांग्रेस सरकार के समय 10 करोड़ फर्जी लाभार्थी

कांग्रेस सरकार के समय मे कागजों में 10 करोड़ ऐसे नाम चले आ रहे थे जो फर्जी लाभार्थी थे। हमने 10 करोड़ फर्जी नामों को कागजों से हटाया। डायरेक्ट बेनेफिट योजना शुरू की, पैसों की लीकेज रोकी। देश के करीब 3 लाख करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से बचे हैं। हमारी सरकार में जो चीजें खरीदने होती हैं, हमने जीईएम पोर्टल शुरू किया, इससे 63 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है। पिछले एक साल में पेट्रोल में एथेनाल ब्लैंडिंग कर 24 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं। हमने स्वच्छता अभियान चलाकर जो कबाड़ बेचा, उससे 11 करोड़ रुपये कमए हैं। आज जल जीवन मिशन की वजह से गरीबों को पीने का शुद्ध पानी मिलने शुरू हुआ है। इस वजह से बीमारी में होने वाला खर्च बचा है। 1 लाख करोड़ रुपये बचे हैं। हम 80 फीसदी छूट पर जन औषधि केंद्र में गरीबों को दवाई देतै हैं, इससे लोगों के 30 हजार करोड़ रुपये बचे हैं। मैं सिर्फ रोजमर्रा की जिंदगी पूरा करके नहीं जाना चाहता, भविष्य के लिए ठोस काम करके जाना चाहता हूं, हम खजाना खाली करने नहीं जाना चाहते, इसलिए वित्त प्रबंधन किया है।

एक गरीब प्रधानमंत्री बना तो...

बिजली देने की कुछ दलों की योजना आप जानते हैं। लेकिन हम 1 लाख परिवारों के लिए सोलर रूफ टॉप योजना लेकर आए हैं, इस योजना में लोग अपनी बिजली खुद पैदा करेंगे, उनका बिजली खर्च शून्य आएगा, वे लोगों को बिजली बेच भी सकेंगे। एलईडी के कारण लोगों के 30 हजार करोड़ रुपये बचे हैं। 7 दशक पहले से हमारे यहां गरीबी हटाओ नारे लगातार दिए जाते रहे, लेकिन सबकी सरकारें गरीबी हटाओ का नया-नया फार्मूला देते थे, खुद करोड़पति बन जाते थे, लेकिन गरीबी कम नहीं कर पाए। वर्षों तक एसी कमरों में बैठकर गरीबी हटाओ पर बात होती रही, गरीब, गरीब ही बना रहा। 2014 के बाद एक गरीब प्रधानमंत्री बना तो गरीबी के नाम पर बना धंधा खत्म हो गया। हमारे सरकार ने गरीबी के खिलाफ लड़ाई शुरू की, पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए। ये दिखाता है कि हमारी सरकार की नीतियां सही हैं, इसी आधार पर हम अपने देश को विकसित बनाएंगे।

करोड़ों भारतीयों को बैंकिंग से जोड़ा

हमारी सरकार ने करोड़ों भारतीयों को बैंकिंग से जोड़ा है, डिजिटल सेतु भी बनाया है। मैंने पिछली सरकार के मुकाबले बड़े स्केल पर काम करना तय किया। कई सेक्टरों में इतना अधिक काम हुआ कि पिछले 7 दशक में नहीं हुआ। 7 दशक में 20 हजार किमी रेलवे लाइन का विद्युतीकरण हुआ, हमने 40 हजार किमी से रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया है। 2014 तक 70 साल में में 18 हजार किमी नेशनल हाईवे बने, हमने 10 साल में 38 हजार किमी हाईवे बनाए हैं। 70 साल में 270 किमी से भी कम मेट्रो नेटवर्क बना, हमने 10 साल में 700 किमी मेट्रो नेटवर्क बनाया।

तीसरे टर्म में और भी बड़े फैसले होगे

राजनीति मुझे कहती है ऐसा करो, लेकिन राष्ट्रनीति करने नहीं देती। पिछले 10 साल में जब सारी स्थितियां मजबूत हुई तो मुझे लगा कि देश के सामने सच बताना चाहिए। मैंने कल संसद में श्वेत पत्र पेश किया है। गारंटी देता हूं कि तीसरे टर्म में देश तीसरे नंबर की इकोनॉमी बन जाएगा। तीसरे टर्म में और भी बड़े फैसले होने जा रहे हैं। भारत की गरीबी दूर करने, विकास को नई गति देने के लिए हमने नई योजनाओं की तैयारी पिछले डेढ़ साल से कर रहा हूं। एक-एक काम का रोडमैप बना रहा हूं। 15 लाख से ज्यादा लोगों से सुझाव लिए हैं, उस पर काम करता रहा हूं। काम चल रहा है, 20-30 दिन में वो फाइनल रूप ले लेगा, नया भारत ऐसे ही सुपर स्पीड से काम करेगा। ये मोदी की गारंटी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited