फ्रॉड का नया तरीका! पहले AI से आवाज की कॉपी और फिर एक फोन कॉल...अपनों के नाम पर ऐसे लोगों को लूट रहे साइबर अपराधी

आजकल मार्केट में एक नये तरह का ऑनलाइन फ्रॉड आया है। इसका नाम है वॉयस क्लोनिंग फ्रॉड। इसमें साइबर ठग AI की मदद से आपकी आवाज़ की हूबहू कॉपी कर लेते है।

देश में फ्रॉड के एक से एक मामले सामने आ रहे हैं। रोज करोड़ों रुपये साइबर अपराधियों की भेंट चढ़ जा रहे हैं। आम तरीकों के अलावा अब फ्रॉड का एक और तरीका सामने आया है, जिसके जाल में ज्यादातर आदमी फंसते जा रहे हैं। साइबर अपराधी अब अपनों की मदद के नाम पर लोगों को लूटने लगे हैं।

ये भी पढ़ें- पुरुषों के खिलाफ किस कानून का धड़ल्ले से दुरुपयोग कर रही हैं महिलाएं? हाईकोर्ट हुआ सख्त

आवाज के सहारे फ्रॉड

आजकल मार्केट में एक नये तरह का ऑनलाइन फ्रॉड आया है। इसका नाम है वॉयस क्लोनिंग फ्रॉड। इसमें साइबर ठग AI की मदद से आपकी आवाज़ की हूबहू कॉपी कर लेते है, मतलब फोन पर बात करने दौरान आपकी आवाज़, बात करने का तरीका...सब कुछ कॉपी हो जाता हैं, इसके बाद ये लोग आपके परिवार... रिश्तेदार या किसी दोस्त को फोन करते हैं और ये कहते है कि आप किसी मुसीबत में फंस गये हैं या आपका मोबाइल खराब हो गया है और अचानक पैसे की ज़रूरत आ गई है, इसके लिए अलग से BAR CODE भेजा जाता है, क्योंकि आपका फोन तो काम नहीं कर रहा है।

कई तरह से फ्रॉड

अपनों को मुसीबत में जानकर जल्दबाज़ी में परिवार के लोग या दोस्त पैसा ट्रांसफर कर देते हैं। ये तो सिर्फ़ एक उदाहरण है, ये साइबर ठग आपकी आवाज़ को कॉपी करके बहुत से बहाने बताकर पैसा ट्रांसफर करवाते हैं। जैसे एक्सीडेंट हो गया, पर्स चोरी हो गया, इसके अलावा ये ठग इस नकली आवाज़ से डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल भी पूछ लेते हैं...आवाज़ सुनकर ये भरोसा ही नहीं होता कि कोई और बोल रहा है।

एक्सट्रा कमाई के नाम पर फ्रॉड

आवाज की कॉपी के अलावा एक और फ्रॉड इन दिनों काफी चल रहा है। एक्सट्रा कमाई के नाम पर फ्रॉड। हैदराबाद पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। हैदराबाद पुलिस के मुताबिक इस गैंग के देश भर में 700 से ज़्यादा लोग फैले हुए हैं। इन साइबर ठगों ने देश के करीब 15 हजार लोगों से 720 करोड़ रुपये की ठगी की है । यानी एक आदमी से औसतन 5 लाख रुपये ठगे गये हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि इन ठगों ने पढ़े लिखे सॉफ्टेवेयर इंजीनियर्स को भी अपना शिकार बनाया है, एक इंजीनियर तो 28 लाख रुपये गवां चुका है, दरअसल गिरोह के लोग खुद को मल्टिनेशनल कंपनी का बताकर शानदार अंग्रेजी में काम करते है। ये साइबर ठग YouTube, Facebook के वीडियो लाइक करने और Google पर किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में सुझाव के नाम पर, लोगों को एक्स्ट्रा कमाई करने का ऑफर देते हैं। शुरूआत में 5,000 रुपये तक की छोटी रकम को इंवेस्ट करवाते हैं और पहला टास्क पूरा होने के बाद बदले में 7 से 10 हज़ार रुपये रिटर्न कर देते हैं । इसमें ज़्यादातर लोग फंस जाते हैं । हैरान करने वाली दूसरी बात ये भी है कि ये उन लोगों को भी अपने गैंग में शामिल करते हैं जो कर्ज के बोझ में बहुत ज़्यादा फंस चुका है, उन्हें ये ऑफर दिया जाता है कि लोगों से इन्वेस्ट करवाओ तो तुम्हारा लोन ख़त्म करवा देंगे ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited