गजब है! बिहार में बच्चों के खिलौने भी नहीं छोड़े, 'टेडी बियर' में रखकर शराब की तस्करी

liquor in teddy bears:बिहार के छपरा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है इस बार तस्करी के लिए जो तरीका निकाला है वो हैरान करने वाला है।

शराब तस्करी के लिए जो तरीका निकाला है वो हैरान करने वाला है

Chapra Bihar Liquor Smuggling: बिहार में यूं तो शराबबंदी लागू है लेकिन शराब के तस्कर कहां बाज आने वाले वो भी शराब की तस्करी (Bihar Liquor Smuggling) के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं, ताजा मामला बिहार के छपरा से आया है जहां एक शख्स ने बच्चे के खिलौने टेडी बियर (Liquor in Teddy Bears) में ही शराब रख दी और उसे तस्करी कर ले जा रहा था।

इस बार तस्करी के लिए माफियाओं ने एक नया रास्ता आजमाया लेकिन वो खुद को बचा नहीं पाए, बच्चों के खिलौने टेडी बियर के अंदर ले जा रही अंग्रेजी शराब के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

शराब तस्करी के मामले

गौर हो कि इससे पहले भी बिहार में कभी एम्बुलेंस में छिपाकर तो कभी किसी गाड़ी में तहखाना बनाकर और भी तरीकों से शराब तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं।

End Of Feed