New Parliament Building Inauguration Live Streaming: यहां देखें नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह लाइव, मिलेगी पल-पल की जानकारी

New Parliament Building Inauguration Live Streaming & Telecast Online: पीएम मोदी 28 मई 2023 यानि कि रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उद्घाटन को लेकर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी गई है, चप्पे-चप्पे पर फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

नए संसद भवन का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

मुख्य बातें
  • नए संसद भवन को लेकर विपक्ष और सरकार में है ठनी
  • 21 विपक्षी पार्टियों ने उद्घाटन समारोह का किया है बहिष्कार
  • 25 पार्टियां होंगी उद्घाटन समारोह में शामिल

New Parliament Building Inauguration Live Streaming & Telecast Online: पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन में बस अब कुछ ही घंटे रह गए हैं। 28 मई को देश को नया संसद भवन मिल जाएगा। विपक्ष के विरोध के बीच केंद्र सरकार इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी में लगी हुई है। नया संसद भवन आज और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

नए संसद भवन का कल होगा उद्घाटन

नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह रविवार को होगा। रविवार सुबह हवन और विभिन्न धर्मों की प्रार्थना के साथ यह कार्यक्रम शुरू होगा, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा कक्ष में औपचारिक उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि सुबह करीब सात बजे नए भवन के बाहर संसद परिसर में हवन होगा जहां शैव संप्रदाय के महायाजक औपचारिक राजदंड सेंगोल मोदी को सौंपेंगे। सेंगोल को नए संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास स्थापित किया जाएगा।

End Of Feed