New Parliament Inaguration : हिमंता बिस्‍वा सरमा ने विपक्ष को लगाई फटकार, उद्घाटन के विरोध को बताया 'नौटंकी'

New Parliament Inaguration : नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासत चरम पर है। विपक्ष इसका बहिष्‍कार करने में जुटा है जिस पर असम के सीएम हिमंता बिस्‍वा सरमा ने हमला बोला है। हिमंता ने कहा है कि, बहिष्कार लाज़िमी है।

​New Parliament Inaguration, Central Vista news in hindi, Himanta Biswa Sarma

हिमंता बिस्‍वा सरमा ने विपक्ष बोला हमला।

New Parliament Inaguration : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। इस समारोह के लिए सभी विपक्षी दलों को आमंत्रित किया गया है, लेकिन 19 विपक्षी दलों ने एक स्‍वर में समारोह का बहिष्‍कार करने का फैसला लिया है। वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्‍वा सरमा ने इसे ‘नौटंकी’ करार देते हुए बुधवार को कहा कि इन दलों ने इस परियोजना का कभी समर्थन किया ही नहीं।

हिमंता ने कहा कि बहिष्कार का दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि उद्धाटन ऐसे दिन हो रहा है जो वीर सावरकर से जुड़ा हुआ है।

विपक्ष का क्‍या है कहना

बता दें कि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निमंत्रण पर मोदी विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। कांग्रेस, वाम और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सहित 19 विपक्षी दलों ने मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। कई दलों ने एक-दूसरे के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है कि, जब लोकतंत्र की आत्मा ही निकाल ली गई है तो उन्हें नए भवन का कोई महत्व नहीं दिखता।

यह भी पढ़ें : विपक्ष को नवीन पटनायक ने दिया बड़ा झटका, संसद के उद्घाटन में शामिल होगी BJD

विपक्ष पर बरसे हिमंता बिस्‍वा

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासत चरम पर है। विपक्ष इसका बहिष्‍कार करने में जुटा है जिस पर असम के सीएम हिमंता बिस्‍वा सरमा ने हमला बोला है। हिमंता ने कहा है कि, बहिष्कार लाज़िमी है। उन्होंने सबसे पहले संसद भवन के निर्माण का विरोध किया था। विपक्ष ने कभी नहीं सोचा था कि नए संसद भवन का निर्माण कार्य इतनी जल्दी पूरा हो जाएगा और यह उनके लिए ‘बाउंसर’ की तरह आया है। इसलिए केवल अपना मुंह छिपाने के लिए वे बहिष्कार का नाटक कर रहे हैं, लेकिन असली बात यह है कि उन्होंने पहले दिन से कभी भी इस परियोजना का समर्थन नहीं किया.. हमने उनसे समारोह में शामिल होने की उम्मीद नहीं की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited