New Parliament Inauguration: विपक्ष को नवीन पटनायक ने दिया बड़ा झटका, संसद के उद्घाटन में शामिल होगी BJD

New Parliament Inauguration: प्रधानमंत्री मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। लोकसभा स्‍पीकर ने सभी विपक्षी पार्टियों को आमंत्रित किया है। हालांकि विपक्ष यह मांग कर रहा है कि देश की नई संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों होना चाहिए।

नवीन पटनायक।

New Parliament Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक ने हंगामे के बीच विपक्षी एकता दंभ भरने वाले नेताओं को बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल, नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल ने उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने का ऐलान किया है। एएनआई के मुताबिक, बीजेडी का कहना है कि भारत की राष्ट्रपति देश की प्रमुख हैं और संसद भारत के 1.4 अरब लोगों का प्रतिनिधित्व करती हैं। बीजेडी ने कहा है कि, दोनों संस्थान भारतीय लोकतंत्र के प्रतीक हैं और भारत के संविधान से अपना अधिकार प्राप्त करते हैं।

नए संसद भवन का बॉयकॉट कर रहा विपक्ष

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए लोकसभा स्‍पीकर ओम बिड़ला ने सभी विपक्षी पार्टियों को आमंत्रित किया है। हालांकि विपक्ष यह मांग कर रहा है कि देश की नई संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों होना चाहिए, न कि प्रधानमंत्री के। गौरतलब है कि, अब तक 19 विपक्षी दल इस कार्यक्रम का बॉयकॉट कर चुके हैं। विपक्ष ने राष्ट्रपति मुर्मु के अपमान कस आरोप लगाते हुए कहा है कि, प्रधानमंत्री का निर्णय न केवल राष्ट्रपति का घोर अपमान है, बल्कि लोकतंत्र पर सीधा हमला है।

बीजेडी की नसीहत

नवीन पटनायक की पार्टी ने अपने बयान में आगे कहा है कि, राष्‍ट्रपति हों या देश की संसद दोनों के अधिकार और कद की सदैव रक्षा की जानी चाहिए। देश की संवैधानिक संस्थाएं किसी भी मुद्दे से ऊपर हैं, ऐसे मुद्दे उनकी पवित्रता और सम्मान को प्रभावित कर सकते हैं। संसद भवन के उद्घाटन के हो रहे विरोध पर पार्टी ने नसीहत देते हुए कहा है कि इस तरह के मुद्दों पर बाद में भी बहस हो सकती है, इसलिए बीजेडी इस महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा होगी।

End Of Feed