New Parliament Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद पुरानी संसद का क्या होगा? जानिए सरकार का प्लान

New Parliament Inauguration: मोदी सरकार की ओर से यह कहा गया कि वर्तमान संसद भवन आज के समय की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं है। इसलिए नए संसद की जरूरत है। जिसके बाद दो साल के कठिन निर्माण कार्य के बाद नई संसद की इमारत तैयार हो गई है। नया संसद भवन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।

मुख्य बातें
  • 28 मई को पीएम मोदी करेंगे नई संसद का उद्घाटन
  • आधुनिक सुविधाओं से लैस है नई संसद
  • नई संसद को लेकर विपक्ष के निशाने पर है मोदी सरकार

New Parliament Inauguration: नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को किया जाना है। नए संसद भवन के अस्तित्व में आने के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि मौजूदा संसद भवन का क्या होगा? मौजूदा संसद भवन का एक अपना इतिहास है, यह स्वतंत्र भारत की पहली संसद के रूप में कार्य करता रहा है, संविधान को अपनाने सहित कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रहा है। ऐसे में सवाल है कि कही नई संसद के बाद कहीं पुराने संसद भवन को तोड़ नहीं दिया जाए?

नई संसद की जरूरत क्यों

मोदी सरकार की ओर से यह कहा गया कि वर्तमान संसद भवन आज के समय की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं है। इसलिए नए संसद की जरूरत है। जिसके बाद दो साल के कठिन निर्माण कार्य के बाद नई संसद की इमारत तैयार हो गई है। नया संसद भवन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।

End Of Feed