नए संसद के उद्घाटन से पहले पुलिस को मिला बड़ा इनपुट, 15 अगस्त- 26 जनवरी जैसी होगी सुरक्षा

New Parliament: नई संसद के उद्घाटन समारोह के लिए 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसी सुरक्षा लगाई गई है। सीसीटीवी से पूरे संसद भवन की निगरानी की जा रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संसद भवन की सुरक्षा में 24 घंटे सुरक्षा तैनात रहेगी।

एडवांस टेक्नोलॉजी से होगी नई संसद की सुरक्षा

New Parliament: देश की नई संसद का कल यानी 28 मई को उद्घाटन होना है। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संसद भवन में हवन-पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले पुलिस को बड़ा इनपुट मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को पता चला है कि संसद भवन के उद्घाटन से पहले नई संसद की दीवारों पर एंटी सरकार या एंटी पीएम स्लोगन लिखे जा सकते हैं। इस इनपुट के बाद नए संसद भवन की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, नए संसद भवन की सुरक्षा में भवन के आसपास दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। करीब 70 जवानों को इसकी सुरक्षा में लगाया गया है और खुद एसीपी रैंक के अधिकारी इसकी पूरी मॉनीटिरिंग कर रहे हैं।

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के बंदोबस्त

नई संसद के उद्घाटन समारोह के लिए 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसी सुरक्षा लगाई गई है। सीसीटीवी से पूरे संसद भवन की निगरानी की जा रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संसद भवन की सुरक्षा में 24 घंटे सुरक्षा तैनात रहेगी। इसके अलावा संसद की सुरक्षा में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो पुराने संसद भवन में नहीं था।

End Of Feed