होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

चुनाव से पहले बिहार में नया समीकरण, लालू की इफ्तार पार्टी से कांग्रेस और मुकेश सहनी गायब, चिराग पासवान के चाचा की एंट्री

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की ओर से सोमवार को पटना में इफ्तार पार्टी की आयोजन किया गया था। दावत में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस शामिल हुए पर सहयोगी दलों कांग्रेस के स्थानीय बड़े नेता और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी नदाराद रहे।

lalu yadav iftarlalu yadav iftarlalu yadav iftar

लालू यादव की इफ्तार पार्टी में पहुंचे नेता (फोटो- @Arunrjd)

मुख्य बातें
  • बिहार में चुनाव से पहले नया समीकरण
  • राजद और कांग्रेस दिख रहे दूर
  • लालू की इफ्तार पार्टी से कांग्रेस की दूरी

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एक अलग ही समीकरण दिख रहा है। लालू यादव और उनकी पार्टी से कांग्रेस अब दूरी बनाती दिख रही है। सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि एक और सहयोगी पार्टी वीआईपी भी दूर दिख रही है, हालांकि एक नया समीकरण भी सामने आया है, अभी तक एनडीए के साथ रहने वाले चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस, अब राजद की ओर जाते दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Election: बिहार चुनाव को लेकर BJP की 26 मार्च को बड़ी बैठक, जेपी नड्डा रहेंगे मौजूद; दोनों डिप्टी सीएम भी होंगे शामिल

बिहार में कांग्रेस-राजद में सबुकछ ठीक नहीं?

दरअसल सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से इफ्तार पार्टी दी गई थी, जिसमें से कांग्रेस के दिग्गज नेता गायब रहे, वहीं वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी भी नहीं पहुंचे। कांग्रेस हाल के दिनों में राजद से अलग बिहार में अपने आप को मजबूत करती दिख रही है, लालू के चहेते कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को कांग्रेस हटा चुकी है, कन्हैया के नेतृत्व में बिहार में पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा निकाल रही है। कन्हैया कुमार से राजद पहले ही असहज रही है। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का लालू की इफ्तार पार्टी से गायब रहना एक अलग ही कहानी बयां कर रहा है।

End Of Feed