फरीदाबाद से नोएडा तक बनेगी फोर लेन सड़क; रोज सफर करने वाले हजारों लोगों को होगा फायदा
New Road From Faridabad To Noida: फरीदाबाद से दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली आगरा नहर सड़क को4 लेन बनाने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा और योगी सरकार के बीच सोमवार को एमओयू साइन होने की उम्मीद है।
फरीदाबाद से नोएडा तक बनेगी 4 लेन सड़क
New Road From Faridabad To Noida: दिल्ली NCR में रहने वालों के लिए खुशखबरी है। फरीदाबाद से दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली आगरा नहर सड़क को4 लेन बनाने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। सोमवार को हरियाणा और यूपी सरकार के बीच एमओयू साइन होगा। इसके बाद सर्वे और डीपीआर पर काम शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों का दावा है कि जनवरी में सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इसके बनने के बाद हजारों लोगों को सफर करने में राहत मिलेगी। बता दें, ग्रेटर फरीदाबाद में आगरा नहर के साथ करीब 30 KM सड़क बनी हुई है। यह सड़क सेक्टर-65 साहूपुरा से कालिंदीकुंज को जोड़ती है, जिससे रोजाना हजारों लोगों का फरीदाबाद से नोएडा आना जाना होता है। दो लेन की सड़क होने के कारण अभी रोड पर अक्सर जाम की समस्या रहती है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति कालिंदीकुंज, खेड़ीपुल और पल्ला में देखने को मिलती है। सुबह-शाम में जाम लगने से पांच मिनट की दूरी तय करने में लोगों को घंटों का समय लग जाता है। फिलहाल इस सड़क पर मालिकाना हक उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग का है, इसलिए अगर यहां काम कराना हो तो वह उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग करता है।
योजना पर 278 करोड़ किए जाएंगे खर्च
हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, सड़क निर्माण की योजना को गति देने के लिए हरियाणा और योगी सरकार के बीच सोमवार को एमओयू साइन होने की उम्मीद है। इसके लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। लखनऊ में आयोजित समारोह में दोनों राज्यों के बीच एमओयू साइन होने के बाद यूपी सिंचाई विभाग की ओर से सर्वे शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा। रमेश बांगडी, एफएमडीए के मुख्य अभियंता ने कहा कि इस योजना पर 278 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited