New Vande Bharat Express: नए वंदे भारत के लिए रूट फाइनल, अब इन राज्यों की बारी; जल्द हो सकती है तारीख की घोषणा
New Vande Bharat Express: देश में इस समय छह वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। इनमें से छठे को पीएम मोदी ने एक दिन पहले ही नागपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। अभी के समय में हिमाचल, कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ से वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है।
New Vande Bharat Express: पीएम मोदी ने 11 दिसंबर को छठी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। यह ट्रेन महाराष्ट्र के नागपुर और छत्तीसगढ़ के विलासपुर के बीच चल रही है। इसके साथ ही अब ये सवाल सामने आने लगा है कि अगली वंदे भारत ट्रेन कब और किस रूट पर चलेगी। इस मामले को लेकर रेलवे काफी पहले से तैयारी में जुटी है।
क्या है रेलवे की तैयारी
दरअसल वंदे भारत ट्रेन को रेलवे जल्द से जल्द तय रूटों पर उतारने की कोशिश में है। किसी भी वंदे भारत ट्रेन के लिए रेलवे को दो मोर्चों पर तैयारी करनी पड़ती है। पहला ट्रेन के रैक को तैयार करना, दूसरा तय रूट पर पटरी को मजबूत करना। रेलवे रूट के तय होते ही पटरी को मजबूत करने में जुट जाती है, ताकि जैसे ही रेक तैयार हो, उस रूट पर ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी जाए।
आंध्र प्रदेश में दो रूट
रेलवे अगले साल यानि कि 2023 में अगस्त तक 75 वंदे भारत एक्सप्रेस को पटरी पर उतारने की तैयारी कर रही है। कई रूट फाइनल हो चुके हैं। हालांकि तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। भारतीय रेलवे द्वारा दक्षिण मध्य रेलवे को भेजी गई एक अधिसूचना के अनुसार, आंध्र प्रदेश के लिए दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को मंजूरी दी गई है। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सिकंदराबाद और विजयवाड़ा के बीच शुरू की जाएगी। जो नए साल 2023 में चालू होगी। दूसरी वंदे भारत ट्रेन सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच चलेगी। दक्षिण मध्य रेलवे इस ट्रेन को सिकंदराबाद से विजयवाड़ा होते हुए तिरुपति तक चलाना चाहता है।
पश्चिम बंगाल का भी नाम
दार्जलिंग के सांसद राजू बिस्टा ने एक बयान में कहा है कि पश्चिम बंगाल में कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच जल्द ही वंदे भारत ट्रेन शुरू होगी। सांसद की मानें तो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को कोलकाता के सियालदह स्टेशन से सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन तक चलाया जा सकता है।
ये राज्य भी लिस्ट में शामिल
इन दो राज्यों के अलावा तेलंगाना और बिहार को भी जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल सकती है। रेलवे इन राज्यों के लिए भी रूट तलाशने में जुटा है। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे वाराणसी से हावड़ा वाया पटना एक वंदे भारत ट्रेन चला सकती है। तेलंगाना में यह सिकंदराबाद से विजयवाड़ा तक चलाई जा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
AIIMS के बाहर नरक! राहुल गांधी ने केंद्र और दिल्ली सरकार को जमकर कोसा; जानें क्या कुछ कहा
स्पेडेक्स डॉकिंग के बाद ISRO ने फिर किया कमाल; विकास लिक्विड इंजन को पुन: चालू करने में मिली सफलता
सैफ पर जानलेवा हमला करने वाले शख्स ने बाद में बदले कपड़े, बांद्रा से ली थी ट्रेन, अब तक घूम रहा आजाद
Jammu and Kashmir: राजौरी में रहस्यमयी बीमारी ने ली 16 लोगों की जान, 38 लोगों में पाए गए लक्षण; प्रशासन हाई अलर्ट पर
Bihar: राहुल गांधी आज पटना में 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को करेंगे संबोधित, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited