New Vande Bharat Express: नए वंदे भारत के लिए रूट फाइनल, अब इन राज्यों की बारी; जल्द हो सकती है तारीख की घोषणा

New Vande Bharat Express: देश में इस समय छह वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। इनमें से छठे को पीएम मोदी ने एक दिन पहले ही नागपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। अभी के समय में हिमाचल, कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ से वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है।

New Vande Bharat Express: पीएम मोदी ने 11 दिसंबर को छठी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। यह ट्रेन महाराष्ट्र के नागपुर और छत्तीसगढ़ के विलासपुर के बीच चल रही है। इसके साथ ही अब ये सवाल सामने आने लगा है कि अगली वंदे भारत ट्रेन कब और किस रूट पर चलेगी। इस मामले को लेकर रेलवे काफी पहले से तैयारी में जुटी है।

क्या है रेलवे की तैयारी

दरअसल वंदे भारत ट्रेन को रेलवे जल्द से जल्द तय रूटों पर उतारने की कोशिश में है। किसी भी वंदे भारत ट्रेन के लिए रेलवे को दो मोर्चों पर तैयारी करनी पड़ती है। पहला ट्रेन के रैक को तैयार करना, दूसरा तय रूट पर पटरी को मजबूत करना। रेलवे रूट के तय होते ही पटरी को मजबूत करने में जुट जाती है, ताकि जैसे ही रेक तैयार हो, उस रूट पर ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी जाए।

आंध्र प्रदेश में दो रूट

रेलवे अगले साल यानि कि 2023 में अगस्त तक 75 वंदे भारत एक्सप्रेस को पटरी पर उतारने की तैयारी कर रही है। कई रूट फाइनल हो चुके हैं। हालांकि तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। भारतीय रेलवे द्वारा दक्षिण मध्य रेलवे को भेजी गई एक अधिसूचना के अनुसार, आंध्र प्रदेश के लिए दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को मंजूरी दी गई है। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सिकंदराबाद और विजयवाड़ा के बीच शुरू की जाएगी। जो नए साल 2023 में चालू होगी। दूसरी वंदे भारत ट्रेन सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच चलेगी। दक्षिण मध्य रेलवे इस ट्रेन को सिकंदराबाद से विजयवाड़ा होते हुए तिरुपति तक चलाना चाहता है।

End Of Feed