भागलपुर और हावड़ा के बीच चलेगी वंदे भारत, जानिए रूट और शेड्यूल सहित सभी डिटेल्स

सात घंटे और तीस मिनट के अनुमानित यात्रा समय के साथ भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन इन दोनों शहरों के बीच यात्रा का सबसे तेज जरिया बनेगी।

दौड़ेगी नई वंदे भारत ट्रेन

Vande Bharat Train- भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए सुविधा और कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए भागलपुर और हावड़ा के बीच नई वंदे भारत ट्रेन चलाने जा रहा है। नई वंदे भारत ट्रेन लगभग 439.57 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जो साहिबगंज, बरहरवा, अजीमगंज, कटवा और नौदीबधाम सहित महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी। हालांकि, आधिकारिक ऐलान चुनाव समाप्त होने के बाद होगा।

शेड्यूल और दिन

ये नई वंदे भारत ट्रेन भागलपुर से बुधवार और हावड़ा से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेंगी। भागलपुर से सुबह 6:15 बजे निकलेगी और दोपहर 2:25 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी यात्रा हावड़ा से दोपहर 1:30 बजे शुरू होगी, जो रात 9:55 बजे तक भागलपुर पहुंचेगी। वंदे भारत ट्रेन में आठ कोच हैं जो विशेष रूप से चेयरकार कोच के रूप में डिजाइन किए गए हैं। ये कोच स्लीपर के बिना ही एक आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करते हैं।

7 घंटे 30 मिनट का सफर

सात घंटे और तीस मिनट के अनुमानित यात्रा समय के साथ भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन इन दोनों शहरों के बीच यात्रा का सबसे तेज जरिया बनेगी। भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत सेवा की आधिकारिक लॉन्च तिथि की घोषणा लोकसभा चुनाव और नई सरकार के गठन के बाद की जाएगी।

End Of Feed