देश में Covid-19 के नए वेरिएंट की हुई पहचान- बोले स्वास्थ्य मंत्री, 216 लोगों में मिला लक्षण
केंद्र सरकार कोविड-19 और मौसमी इंफ्लूएंजा के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 10 और 11 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी समीक्षा की योजना बना रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,62,832 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसद दर्ज की गयी।
कोरोना का नया वैरिएंट
क्या कहा स्वास्थ्य मंत्री ने
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि नया वेरिएंट XXI का ही पार्ट है। इसके देशभर में अब तक 216 लोगो में लक्षण पाए गए हैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नए वेरिएंट पर वैक्सीन का इफेक्ट है। वैक्सीन लेने वाले लोगो में नए वेरिएंट का रिस्क नहीं है।
पिछले सप्ताह का हाल
पिछले एक सप्ताह से कोविड-19 की स्थिति मामलों में वृद्धि के साथ बदल रही है। ज्यादातर मामले ओमिक्रॉन के XBB.1.16 संस्करण के होने की बात कही जा रही है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि वरिष्ठ नागरिक और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग सावधानी पूर्वक रहें।
कितने मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में कोविड के 1,500 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए, जो 146 दिनों में सबसे अधिक है। आंकड़ों में आगे कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में नए कोविड संक्रमण के मामले 1,590 दर्ज किए गए, जबकि 910 लोग ठीक हुए। भारत का कुल सक्रिय 8,601 मामले हैं।
कितनी मौतें
मरने वालों की संख्या छह और मृत्यु के साथ 5,30,824 हो गई है। जिनमें- तीन महाराष्ट्र से और एक-एक कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड में दर्ज की गई। राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई, वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited