जा रहे हैं मनाली और शिमला, तो भूल कर न करें ये गलती; वरना आधे रास्ते में पछताना पड़ेगा

New Year 2023 Celebration: नए साल का जश्न मनाने के लिए हर साल हजारों टूरिस्ट हिमाचल पहुंचते हैं। इस बार और ज्यादा संख्या में पर्यटकों के शिमला और मनाली पहुंचने की उम्मीद है। प्रशासन इसके लिए इंतजाम में भी जुटा है, लेकिन अब इंतजाम फेल होते दिख रहे हैं, सड़कों पर भयंकर जाम लग गया है।

हिमाचल की सड़कों पर लगा भीषण जाम

New Year 2023 Celebration: अगर आप नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल(Himachal) जा रहे हैं, वो भी शिमला (Shimla) और मनाली (Manali) आपकी लिस्ट में शामिल हैं तो संभल जाइए, कहीं ऐसा न हो कि आप नए साल का जश्न मनाने के लिए जा रहे हों और आप आधे रास्ते जाकर पछताने लगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इन शहरों की ओर जाने वाली सड़कों पर सैकड़ों गाड़ियों की कतार लगी है। होटल फुल हो चुके हैं और पार्किंग के लिए जगह नहीं है।
संबंधित खबरें
क्या है हाल
संबंधित खबरें
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक राज्य में एंट्री कर चुके हैं। हाल ये है कि हिमाचल में एंट्री करने वाली सड़क भरी पड़ी है। पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं है। शुक्रवार को चार घंटे चले ट्रैफिक रेस्क्यू ऑपरेशन में सुरक्षा एजेंसियों ने अटल टनल में फंसे करीब 400 वाहनों का रेस्क्यू किया है। पिछले कुछ दिनों में, 20,000 से अधिक वाहन इस क्षेत्र को पार कर चुके हैं। नए साल की पूर्व संध्या से पहले मनाली और शिमला पर्यटकों से भरे हुए हैं। हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय जगहों में शिमला, नारकंडा, धर्मशाला, कल्पा, मनाली, डलहौजी और अन्य जगहों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस बार भीड़ को लेकर रिकॉर्ड टूटने वाला है।
संबंधित खबरें
End Of Feed