नए साल की पूर्व संध्या को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, मेट्रो में भी लागू होंगे ये नियम

Happy New Year : दिल्‍ली-NCR में नए साल का जश्‍न मनाने के लिए निकलने से पहले आपको पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, मेट्रो और बसों से जुड़ी एडवाइजरी और अपडेट तक हर बात जान लेनी चाहिए, जिससे नववर्ष के स्‍वागत में कोई खलल न पड़े। जानकारी के मुताबिक, इस बार नए साल के जश्न को लेकर दिल्ली पुलिस काफी सर्तक है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार रात को राष्ट्रीय राजधानी में नए साल के जश्न के मद्देनजर जनता के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

New Year 2025: देश और दुनिया में नए साल का आगाज होने जा रहा है। ऐसे में लोग जश्न की तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने मंगलवार रात (31 दिसंबर) को राष्ट्रीय राजधानी में नए साल के जश्न के मद्देनजर जनता के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। वहीं, डीएमआरसी ने भी कुछ नियम लागू किए हैं। दिल्ली के कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और हौज खास नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न मनाने के लिए लोकप्रिय स्थान हैं, जहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का स्वागत करने आते हैं। दिल्ली पुलिस ऐसे क्षेत्रों के आसपास सुचारू यातायात प्रवाह और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठाएगी।

Delhi Police

शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के पास वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए करीब 2500 कर्मियों की तैनाती होगी। नए साल की पूर्व संध्या पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नजर रखने के लिए करीब 250 टीमें भी बनाई जाएंगी। इसके अलावा, 11 सीएपीएफ कंपनियों और 40 बाइक गश्ती दलों के साथ-साथ इतनी ही संख्या में पैदल गश्ती दलों को भी सेवा में लगाया गया है। नए साल की पूर्व संध्या पर रात 8 बजे के बाद से लेकर समारोह के समापन तक (यानी आधी रात के बाद तक) कनॉट प्लेस और उसके आसपास ट्रैफिक नियंत्रण उपाय लागू रहेंगे।

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, किसी भी वाहन को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट और अन्य प्रमुख चौराहों से आगे कनॉट प्लेस क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह क्षेत्र केवल वैध पास वाले वाहनों के लिए खुला रहेगा जो कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्किल में प्रवेश कर सकेंगे। कुछ क्षेत्रों में पार्किंग भी सीमित रहेगी, गोले डाकखाना, पटेल चौक और मंडी हाउस के पास पार्किंग के लिए विशिष्ट स्थान निर्धारित किए गए हैं, जो पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होंगे। ऐसे क्षेत्रों में पार्क किए गए अनधिकृत वाहनों को अधिकारियों द्वारा टोइंग और दंड का सामना करना पड़ेगा।

End Of Feed