Happy New Year 2025: देश-दुनिया में नए साल 2025 का भव्य स्वागत, हर ओर मस्ती और धूम का नजारा, देखें VIDEO
New Year 2025 Celebrations: दुनिया ने साल 2024 को गुडबाय करते हुए ईयर 2025 का जोरदार स्वागत किया, भारत के तमाम शहरों में इस खास मौके पर खूब रौनक और उत्साह दिखा।
लोगों ने बड़े ही उत्साह साथ नववर्ष 2025 का स्वागत किया
New Year 2025 Celebrations: देश और दुनिया में लोगों ने बड़े ही उत्साह और खुशी के साथ नववर्ष 2025 का स्वागत किया लोगों ने 2025 के आगमन को दिल खोलकर सेलिब्रेट किया और सभी जगह से उत्साह और उमंग भरी तस्वीरें सामने आईं, भारत में जैसे ही घड़ी में 12 बजे तो नए साल के मौके पर कई जगहों पर जबरदस्त आतिशबाजी भी की गई।
लोग पार्टी के रंग में डूबे नजर आए, बता दें कि दुनिया में सबसे पहले न्यूजीलैंड में साल 2025 का आगाज हुआ ऑकलैंड में लोगों ने नए साल का जश्न मनाना शुरू किया और इस खास मौके पर शानदार आतिशबाजी का नजारा दिखाई दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने नए साल का स्वागत धूमधाम से किया। सिडनी, मेलबर्न और ब्रिसबेन जैसे प्रमुख शहरों में शानदार आतिशबाजी और समारोहों ने शहरों को जगमग कर दिया. सिडनी के हार्बर ब्रिज पर खास आतिशबाजी का आयोजन हुआ।
बता दें कि नव वर्ष 2025 के स्वागत के लिए की गई व्यवस्थाओं के बीच लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मंगलवार को हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया , चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए तथा राज्यों में यातायात नियंत्रित किया गया। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए प्रमुख शहरों के प्रमुख स्थानों पर यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया और उन्हें 'एल्कोमीटर' उपलब्ध कराए गए।
दिल्ली में करीब 20,000 पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया अधिकारी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों को रोकने के लिए प्रमुख स्थानों पर 50 टीमों को तैनात किया गया है और उन्हें एल्कोमीटर दिए गए हैं।
नए साल के मौके पर कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। रात भर की मौज-मस्ती के दौरान कोई हादसा न हो इसके लिए कोलकाता पुलिस ने खास इंतजाम किए थे।
हिमाचल प्रदेश के मनाली में नए साल के जश्न की धूम मच गई है। कड़ाके की ठंड और माइनस तापमान के बावजूद, बाहरी राज्यों से आए सैलानी यहां अपने नए साल के उत्सव का पूरा आनंद उठा रहे हैं। हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद मनाली का तापमान काफी गिर चुका है, लेकिन सैलानियों का उत्साह थमने का नाम नहीं ले रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited