Happy New Year 2025: देश-दुनिया में नए साल 2025 का भव्य स्वागत, हर ओर मस्ती और धूम का नजारा, देखें VIDEO

New Year 2025 Celebrations: दुनिया ने साल 2024 को गुडबाय करते हुए ईयर 2025 का जोरदार स्वागत किया, भारत के तमाम शहरों में इस खास मौके पर खूब रौनक और उत्साह दिखा।

लोगों ने बड़े ही उत्साह साथ नववर्ष 2025 का स्वागत किया

New Year 2025 Celebrations: देश और दुनिया में लोगों ने बड़े ही उत्साह और खुशी के साथ नववर्ष 2025 का स्वागत किया लोगों ने 2025 के आगमन को दिल खोलकर सेलिब्रेट किया और सभी जगह से उत्साह और उमंग भरी तस्वीरें सामने आईं, भारत में जैसे ही घड़ी में 12 बजे तो नए साल के मौके पर कई जगहों पर जबरदस्‍त आतिशबाजी भी की गई।

लोग पार्टी के रंग में डूबे नजर आए, बता दें कि दुनिया में सबसे पहले न्यूजीलैंड में साल 2025 का आगाज हुआ ऑकलैंड में लोगों ने नए साल का जश्न मनाना शुरू किया और इस खास मौके पर शानदार आतिशबाजी का नजारा दिखाई दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने नए साल का स्वागत धूमधाम से किया। सिडनी, मेलबर्न और ब्रिसबेन जैसे प्रमुख शहरों में शानदार आतिशबाजी और समारोहों ने शहरों को जगमग कर दिया. सिडनी के हार्बर ब्रिज पर खास आतिशबाजी का आयोजन हुआ।

End Of Feed