News @ 2PM, 16 May 2023: RJD नेताओं के चार सूबों में नौ ठिकानों पर CBI रेड, PM के 'प्रोग्राम' को खड़गे ने बताया इवेंट, पढ़ें- दोपहर तक की बड़ी खबरें

News @ 2PM, 16 May 2023: इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने मंगलवार को फिल्म प्रोडक्शन कंपनी लाइका के परिसरों पर छापा मारा। पुलिस सूत्रों ने बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए इतना ही बताया कि चेन्नई में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। हालांकि, इस छापेमारी के संबंध में प्रोडक्शन कंपनी से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

News @ 2PM, 16 May 2023: देश की केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नौकरी के बदले जमीन मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार (16 मई, 2023) को कई राज्यों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की विधायक किरण देवी और राज्यसभा सदस्य प्रेम चंद गुप्ता से संबंधित नौ ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि कथित घोटाले में दोनों की संलिप्तता सामने आने के बाद ये छापेमारी की गई। बिहार के आरा तथा पटना में किरण देवी तथा उनके पति अरुण सिंह के परिसरों और गुरुग्राम, रेवाड़ी, नोएडा तथा दिल्ली में गुप्ता के परिसरों पर छापेमारी की गई। दरअसल, यह मामला राजद के प्रमुख लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान कथित तौर पर उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई नियुक्तियों से जुड़ा है। केंद्रीय रेलवे में भर्ती के नियमों तथा प्रक्रियाओं का कथित तौर पर उल्लंघन कर नियुक्तियां की गई थीं।

PM ने बांटे 71 हजार नियुक्ति पत्र, कांग्रेस ने यूं किया कटाक्ष

इस बीच, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 71 हजार नियुक्ति पत्र बांटे जाने को लेकर मंगलवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली हैं, लेकिन भर्ती पत्र बांटने को ‘इवेंट’ बनाया गया है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री मोदी अब तक ‘‘18 करोड़ युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर चुके हैं।’’ कांग्रेस चीफ ने ट्वीट किया, ‘‘सालाना 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा करने वाले पीएम मोदी ने, 9 साल में, अब तक 18 करोड़ युवाओं के सपने चकनाचूर कर दिए। सरकारी महकमों में 30 लाख़ पद ख़ाली हैं, पर आज सिर्फ़ 71,000 भर्ती पत्र बांटने का इवेंट बनाया गया है !’’ खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, युवाओं से किये विश्वासघात का पुरज़ोर जवाब देगी। पढ़िए, आज की अहम और बड़ी खबरें:

Karnataka में CM के ऐलान से पहले बोले शिवकुमार- कांग्रेस मेरी 'मां', बच्चे को सब कुछ देगी...नहीं करूंगा ब्लैकमेल

End Of Feed