क्या सचमुच यूपी में हुई चीनी वायरस HMPV की एंट्री? लखनऊ के CMO ने दिया जवाब
HMPV Patient in Lucknow: क्या चाइनीज वायरस HMPV की सचमुच उत्तर प्रदेश में एंट्री हो चुकी है? ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि राजधानी में इस वायरस के लक्षण वाले मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद सीएमओ ने बताया है कि लखनऊ में एचएमपीवी के मरीज की खबर महज अफवाह है।
HMPV पर यूपी से आया बड़ा अपडेट।
Uttar Pradesh: यूपी की राजधानी लखनऊ में एचएमपीवी का मरीज सामने आने की खबर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनबी सिंह ने अफवाह करार दिया। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने गुरुवार को सीएमओ एनबी सिंह से बात करते हुए कहा कि लखनऊ में अब तक इस वायरस के कोई भी मामले सामने नहीं आए हैं।
लखनऊ में अब तक एक भी एचएमपीवी का केस नहीं आया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनबी सिंह ने लोगों से संयम रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे पास लखनऊ में एक भी केस एचएमपीवी का नहीं आया है। यदि भविष्य में इस तरह के मामले सामने आते हैं, तो हम जल्द ही संज्ञान लेकर मीडिया के माध्यम से जनता को सूचित करेंगे।
हालांकि बृहस्पतिवार की रात में कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया कि चाइनीज वायरस HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) का मामला लखनऊ से सामने आ सकता है। क्योंकि एचएमपीवी संक्रमण के संदेह में एक महिला को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीएमओ ने कहा कि सर्दियों के मौसम में सामान्य रूप से सांस और हृदय संबंधित बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है, जो कि एक सामान्य प्रक्रिया है और इसमें कोई आशंका की बात नहीं है। यह वायरस सामान्य हो सकता है और इसे लेकर अभी तक किसी प्रकार की कंफर्मेशन नहीं आई है। इसलिए, जनता को इस प्रकार की भ्रामक खबरों से परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। हम पूरी तरह से स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं और समय-समय पर सही जानकारी देंगे।
लोगों से की अपील, भ्रामक जानकारी से घबराएं नहीं
उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी भी समय एचएमपीवी वायरस के मरीज लखनऊ में पाए जाते हैं, तो स्वास्थ्य विभाग तुरंत कदम उठाएगा और लोगों को उचित दिशा-निर्देश देगा। उन्होंने पुनः लोगों से अपील की कि वह किसी भी भ्रामक जानकारी से घबराएं नहीं और सभी अफवाहों पर विश्वास न करें।
बता दें कि एचएमपीवी के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कमर कस ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने देश में श्वसन संबंधी बीमारियों की वर्तमान स्थिति और उनके प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की समीक्षा की। स्वास्थ्य सचिव की ओर से राज्यों को आईएलआई (इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण) और एसएआरआई (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) की निगरानी को और मजबूत करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, राज्यों से यह भी कहा गया कि वह निवारक उपायों के बारे में जनता में जागरूकता बढ़ाएं, ताकि ऐसे मामलों का समय पर पता लगाया जा सके।
बता दें कि चीन से शुरू हुआ एचएमपीवी अब भारत तक पहुंच चुका है। कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल के अलावा तमिलनाडु में इस वायरस से जुड़े मामले की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा, महाराष्ट्र सरकार ने इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी कर दी है। केंद्र सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को पहले ही कह दिया कि हमें समय-समय पर इस संबंध में अपडेट देते रहना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
CM धामी ने दिए मदरसों के सत्यापन के आदेश; अवैध संस्थानों के खिलाफ प्रदेश में होगी सख्त कार्रवाई
क्या शरद पवार गुट के सांसदों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं अजित पवार? दलबदल को लेकर खुद किया ये खुलासा
आज की ताजा खबर Live 10 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाने से दृश्यता शून्य, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 13 नक्सलियों ने किया सरेंडर; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
AMU Bomb Threat: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी, मिला धमकी भरा ईमेल
'इंडी गठबंधन को खत्म कर देना चाहिए', उमर अब्दुल्ला बोले- कोई समय सीमा तय नहीं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited