क्या सचमुच यूपी में हुई चीनी वायरस HMPV की एंट्री? लखनऊ के CMO ने दिया जवाब

HMPV Patient in Lucknow: क्या चाइनीज वायरस HMPV की सचमुच उत्तर प्रदेश में एंट्री हो चुकी है? ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि राजधानी में इस वायरस के लक्षण वाले मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद सीएमओ ने बताया है कि लखनऊ में एचएमपीवी के मरीज की खबर महज अफवाह है।

HMPV पर यूपी से आया बड़ा अपडेट।

Uttar Pradesh: यूपी की राजधानी लखनऊ में एचएमपीवी का मरीज सामने आने की खबर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनबी सिंह ने अफवाह करार दिया। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने गुरुवार को सीएमओ एनबी सिंह से बात करते हुए कहा कि लखनऊ में अब तक इस वायरस के कोई भी मामले सामने नहीं आए हैं।

लखनऊ में अब तक एक भी एचएमपीवी का केस नहीं आया

मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनबी सिंह ने लोगों से संयम रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे पास लखनऊ में एक भी केस एचएमपीवी का नहीं आया है। यदि भविष्य में इस तरह के मामले सामने आते हैं, तो हम जल्द ही संज्ञान लेकर मीडिया के माध्यम से जनता को सूचित करेंगे।

हालांकि बृहस्पतिवार की रात में कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया कि चाइनीज वायरस HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) का मामला लखनऊ से सामने आ सकता है। क्योंकि एचएमपीवी संक्रमण के संदेह में एक महिला को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

End Of Feed