PM के न्यूजवीक इंटरव्यू पर उठे सवाल तो दानिश मंजूर भट्ट ने दिया जवाब, बोले-अब 'सपेरों वाला देश' नहीं रहा भारत

Danish Manzoor Bhat : X पर दानिश ने कहा कि वह आलोचनाओं का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग यह धारणा बनाकर चलते हैं कि विकासशील देश में कुछ अच्छा नहीं हो सकता लेकिन इस पूर्वाग्रह को छोड़ते हुए भारत की कहानी बताए जाने की जरूरत है

पीएम मोदी ने न्यूजवीक पत्रिका को दिया है इंटरव्यू।

Danish Manzoor Bhat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पत्रिका न्यूजवीक को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में वैश्विक ताकत के रूप में उभरे भारत और चीन के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाने के प्रयासों को रेखांकित किया है। पत्रिका के एडिटोरियल डाइरेक्टर दानिश मंजूर भट्ट के साथ खास बातचीत में प्रधानमंत्री ने आर्थिक विकास, बुनियादी संरचना के विस्तार, पर्यावरण के मुद्दे सहित भारत के विकास के अलग-अलग पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। हालांकि, इस इंटरव्यू के बाद दानिश आलोचना का शिकार हुए हैं और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। दानिश ने अब अपने आलोचकों और ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है। उन्होंने सवाल करने वालों से इंटरव्यू का पूरा हिस्सा पढ़ने के लिए कहा है।

X पर दानिश ने कहा कि वह आलोचनाओं का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग यह धारणा बनाकर चलते हैं कि विकासशील देश में कुछ अच्छा नहीं हो सकता लेकिन इस पूर्वाग्रह को छोड़ते हुए भारत की कहानी बताए जाने की जरूरत है क्योंकि देश अपनी राजनीति और अपने राजनेताओं से अलग चीज होते हैं।

End Of Feed