अगले 10 दिनों का मौसम: कहीं जमकर हो रही बारिश, तो कहीं पड़ गया सूखा; जानें अपने राज्य का हाल

अगले 10 दिनों का मौसम: दिल्ली समेत कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। बारिश के बाद गली-मोहल्ले में पानी भर गया है। वहीं, कुछ राज्यों में बारिश की कमी देखी जा रही है, वहां के किसान परेशान हो गए हैं। ऐसे में जानिए कि आपके राज्य-शहर में अगले 10 दिनों तक मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

फाइल फोटो।

अगले 10 दिनों का मौसम: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में मानसून मेहरबान है और जमकर बारिश हो रही है। बारिश के बाद कई शहरों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। वहीं, कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जहां बारिश नहीं हो रही है, तेज धूप निकल रही है। आज हम आपको दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम, चंडीगढ़, लखनऊ, कानपुर, पटना, रांची, कोलकाता, भोपाल, मुंबई, अहमदाबाद, देहरादून, शिमला समेत अन्य शहरों का अगले 10 दिनों का मौसम का हाल बताएंगे। जानिए इन शहरों में अगले 10 दिनों में मौसम कैसा रहेगा।

दिल्ली में अगले 10 दिनों का मौसम

राजधानी दिल्ली में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है। अलग-अलग इलाकों में रुक रुक कर बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में अगले 10 दिनों तक मौसम सुहावना बना रहेगा और 10 दिनों के अंदर कई बार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में 29 अगस्त तक बारिश जैसा ही मौसम बना रहेगा। इसके बाद ही मौसम का मिजाज बदल सकता है।

उत्तर प्रदेश में अगले 10 दिनों का मौसम

उत्तर प्रदेश के नोएडा में अगले 10 दिनों में मौसम का अलग-अलग रूप दिखेगा। मौसम विभाग ने बताया कि नोएडा में 25 अगस्त तक बारिश की संभावना है। इसके बाद 29 अगस्त तक मौसम साफ रह सकता है। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहने वाला है। वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में अगले 10 दिनों तक मिलाजुला मौसम रहने वाला है। अगले 10 दिनों में रुक रुककर बारिश होगी और धूप भी निकलेगी।
End Of Feed