'शीशमहल' पर बुरे फंसे केजरीवाल! अब NGT ने मांग लिया जवाब, LG पहले ही रिपोर्ट कर चुके हैं तलब

टाइम्स नाउ नवभारत ने 'ऑपरेशन शीशमहल' में दिखाया था कि कैसे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर रिनोवेशन के नाम पर बेहिसाब खर्चा किया गया है। वियतनाम से मार्बल मंगवाए गए हैं, रिनोवेशन के नाम पर नया बंगला खड़ा कर दिया गया है, पेड़ों की कटाई हुई है।

केजरीवाल के 'शीशमहल' पर अब NGT ने मांगा जवाब

दिल्ली सरकार और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल, सीएम के आधिकारिक आवास के रिनोवेशन के मामले पर बुरे फंसते दिख रहे हैं। इस मामले पर अब एनजीटी ने दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है। एनजीटी ने पर्यावरण नियमों को लेकर सरकार को नोटिस जारी किया है।

ऑपरेशन शीशमहल

टाइम्स नाउ नवभारत ने ऑपरेशन शीशमहल के जरिए खुलासा किया था कि कैसे 'केजरीवाल के महल' को बनाने में नियमों की अनदेखी की गई है। बेहिसाब पैसे तो खर्च हुए ही, साथ ही इसके निर्माण के लिए पेड़ों को भी काटा गया था।

लगे थे आरोप

इस खुलासे के बाद से इस रिनोवेशन के कार्यों के दौरान पर्यावरण के नियमों की अनदेखी का आरोप लग रहा था, जिस पर एनजीटी में याचिका दाखिल की गई थी।जिसपर अब एनजीटी ने एक्शन लिया है। एनजीटी ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर इन आरोपों पर जवाब मांगा है।

End Of Feed