उत्तराखंड:पखराउ टाइगर सफारी के निर्माण पर NGT ने लगाई अंतरिम रोक

Uttarakhand: एनजीटी ने उत्तराखंड में पखराउ टाइगर सफारी निर्माण पर अंतरिम रोक लगा दी है। उसने यह कदम कालागढ़ टाइगर रिजर्व डिवीजन के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 600 पेड़ों को अवैध रूप से काटे जाने की खबर आने के बाद उठाया है। एनजीटी ने इस संबंध में एक तीन सदस्यीय समिति का भी गठन कर दिया है।

राष्ट्रीय हरित अधिकरण

मुख्य बातें
  • एनजीटी द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति पूरे मामले पर जल्द रिपोर्ट सौपेगी।
  • अतिरिक्त पेड़ों के काटने का मामला सामने आया है।
  • उत्तराखंड में बन रहा है टाइगर सफारी पार्क।

Uttarakhand: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने कालागढ़ टाइगर रिजर्व डिवीजन के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 600 पेड़ों को अवैध रूप से काटे जाने की खबर पर गौर करने के बाद उत्तराखंड में पखराउ टाइगर सफारी निर्माण पर अंतरिम रोक लगा दी है। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए के गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया और उसे इस पर एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।

संबंधित खबरें

NGT ने क्या कहा

संबंधित खबरें

हरित पैनल ने कहा कि इस तरह के उल्लंघन और कानून की उचित प्रक्रिया के बाद बहाल पर्यावरण को नुकसान के लिए जवाबदेही तय करने की जरूरत है। ‘‘तदनुसार, हम उल्लंघनकर्ताओं की पहचान करने और पर्यावरण की बहाली के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए डीजी, वन विभाग, डीजी वन्यजीव विभाग और डीजी, प्रोजेक्ट टाइगर सहित तीन सदस्यीय समिति का गठन करते हैं।पीठ ने कहा, ‘‘विशिष्ट सिफारिशों के साथ इसकी रिपोर्ट सचिव, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय (पर्यावरण और वन मंत्रालय) को एक महीने के भीतर प्रस्तुत की जा सकती है और अगले एक महीने के भीतर मामले में आगे की कार्रवाई के लिए कदमों को अंतिम रूप दिया जा सकता है। तब तक परियोजना की अनुमति नहीं दी जा सकती है। ’’

संबंधित खबरें
End Of Feed