Delhi Vadodara Expressway: दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे की खस्ता हाल का वीडियो आया सामने, इंजीनियर बर्खास्त, ठेकेदार पर 50 लाख का जुर्माना

Delhi Vadodara Expressway: दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सख्त कार्रवाई करते हुए इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया और ठेकेदार पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Delhi Vadodara Expressway: अलवर स्थित दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक कार सड़क की खामियों के कारण हवा में उछलती हुई नजर आ रही है, इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के निर्देश पर मामले की जांच की गई, जिसके बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं।
दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर खामियों का वीडियो वायरल होने के बाद सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अथॉरिटी इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया है और ठेकेदार पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है साथ ही संबंधित साइट इंजीनियर को भी टर्मिनेट किया गया है, गौर हो कि इस एक्ससवे पर गाड़ियों की 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार है।
गौर हो कि दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर वायरल वीडियो में तेज रफ्तार गाड़ी अचानक रोड की बैलेंसिंग खराब होने के कारण पीछे से हवा में उछल गई और कुछ देर तक हवा में उछलती रही।
End Of Feed