Rajasthan: भीलवाड़ा में स्टांप पेपर पर हो रही है लड़कियों की नीलामी, जितनी खूबसूरत; उतनी ऊंची बोली

BHILWARA NEWS: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में स्टाम्प पेपर पर लड़की बेचने का मामला सामने आया है जिसके बाद NHRC ने गहलोत सरकार को नोटिस भेजकर चार हफ्तों के अंदर जवाब मांगा है। इस शर्मनाक मामले के सामने आने के बाद बीजेपी राज्य की गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई है।

मुख्य बातें
  • गहलोत राज में महफूज नहीं बेटियां! गरीबी का दंश और बेटियों की सौदेबाजी!
  • राजस्थान में जातिगत पंचायतों का काला कानून! कैसे बचेंगी और कैसे बढ़ेंगी बेटियां?
  • NHRC ने राजस्थान सरकार को नोटिस भेजकर 4 हफ्ते में मांगा जवाब

Rajasthan News: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) में स्टांप पेपर (Stamp Paper) पर बेची जा रही लड़कियों (Auctioning of Girls) के मामले में गहलोत सरकार (Ashok Gehlot) को नोटिस जारी किया है। आयोग ने राजस्थान सरकार से पूरे मामले में 4 हफ्ते में रिपोर्ट पेश करने को कहा है। पूरा मामला उजागर होने के बाद राजस्थान बाल संरक्षण आयोग भी हरकत में आया है और 3 दिन में जिम्मेदार अफसरों से रिपोर्ट तलब की है।आयोग ने इस मामले में राजस्थान के मुख्य सचिव से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, साथ ही इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कार्रवाई की गई है, क्या कदम उठाए गए हैं और क्या नहीं।

संबंधित खबरें

क्या है आरोप आरोप है कि राजस्थान के 6 जिलों में स्टांप पेपर पर बेटियों को बेचा जाता है। ऐसा नहीं करने पर उनकी माताओं के साथ रेप किया जाता है। इन बच्चियों को खरीदकर UP, MP, दिल्ली सहित विदेशों में भेजा जाता है। जानकारी के मुताबिक राजस्थान में जाति पंचायतें सीरिया और इराक की तरह इस अपराध को अंजाम दे रही हैं, जहां लड़कियों को गुलाम बनाया जाता है। खबर के मुताबिक उम्र और सुंदरता के हिसाब से लड़कियों की बोली लगती है। कम उम्र की लड़कियों की बोली 8 से 10 लाख में लगती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed