भीख मांगने वालों के संरक्षण और पुनर्वास के लिए बनेगी राष्ट्रीय नीति? NHRC ने सरकार से की ये सिफारिश

Policy for Beggars: भीख मांगने वालों के संरक्षण और पुनर्वास के लिए एनएचआरसी ने सरकार से राष्ट्रीय नीति बनाने की सिफारिश की है। इसमें डेटाबेस तैयार करने की बात भी कही गई है। बयान में कहा गया है कि कई कल्याणकारी कार्यक्रमों और कोशिशों के बावजूद देशभर में भीख मांगने का सिलसिला जारी है।

सांकेतिक तस्वीर। (साभार- Freepik)

NHRC Recommends National Policy: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने शुक्रवार को एक परामर्श जारी कर भीख मांगने वाले व्यक्तियों का संरक्षण करने और उनका पुनर्वास कराने के लिए राष्ट्रीय नीति बनाने और राष्ट्रव्यापी ‘डाटाबेस’ तैयार करने समेत कई सिफारिशें की हैं।

भीख मांगने वाले लोगों के जीवन में सुधार का उद्देश्य

आयोग ने एक बयान में कहा कि यह परामर्श केंद्र और राज्य सरकारों को भीख मांगने वाले लोगों के जीवन में सुधार करने के उद्देश्य से जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अनेक पहलों और कल्याणकारी कार्यक्रमों को शुरू करने के बावजूद देशभर में लोगों का भीख मांगना जारी है।

एनएचआरसी ने अपनी सिफारिश में क्या कुछ कहा?

बयान में कहा गया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में भीख मांगने वाले और खानाबदोश लोगों की संख्या 4,13,000 (4.13 लाख) से अधिक थी। एनएचआरसी ने अधिकारियों से भीख मांगने वाले व्यक्तियों के संरक्षण और पुनर्वास के लिए एक राष्ट्रीय नीति तैयार करने की सिफारिश की है। एनएचआरसी ने कहा कि भीख मांगने वालों को लक्षित वित्तीय सहायता, व्यावसायिक प्रशिक्षण, रोजगार के अवसरों मुहैया कराया जाए और इन पर अमल के लिए लगातार निगरानी की जाए।

End Of Feed