अब नहीं बचेंगे बब्बर खालसा के आतंकी, सुराग देने पर मिलेगा 10 लाख रु. का इनाम, NIA ने कसा शिकंजा
BKI terrorists : ये सभी आतंकी गतिविधियों में शामिल और प्रतिबंधित आतंकी संगठन बीकेआई के लिए फंड जुटाते रहे हैं। पंजाब में ड्रग्स, हथियारों की तस्करी, कारोबारियों से उगाही, टारगेट किलिंग और सुरक्षा एजेंसियों पर हमलों में इनकी संलिप्तता रही है।
बीकेआई के आतंकियों पर एनआईए ने कसा शिकंजा।
BKI terrorists : भगोड़े खालिस्तानी आतंकवादियों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नए सिरे से अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जांच एजेंसी ने इन आतंकियों के सिर पर नकद इनाम की घोषणा की है। इन आंतकियों के बारे में सुराग देने वालों को ये इनाम दिए जाएंगे। NIA ने जिस खालिस्तान समर्थक आतंकियों के सिर पर इनाम घोषित किए हैं उनके नाम हैं हरिवंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा, लखबीर सिंह संधू उर्फ लंडा। इन दोनों पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) की आतंकी गतिविधियां देश में बढ़ाने का आरोप है। इन दोनों आतंकियों के सिर पर 10 लाख रुपए का इनाम है।
NIA को लंबे समय से है इनकी तलाश
इनके अलावा एनआईए ने इन वांछित आतंकवादियों के सहयोगियों परमिंदर सिंह कैरा उर्फ पट्टू, सतनाम सिंह (सतबीर सिंह उर्फ सत्ता) और यदविंदर सिंह उर्फ यद्दा के बारे में सुराग देने पर पांच लाख रुपए के नकद इनाम की घोषणा की है। इन आतंकियों की तलाश एएनआई को लंबे समय से है। इन पर देश में शांति एवं सद्भाव बिगाड़ने का आरोप है। इन पर यूए(पी) अधिनियम 1967 की धारा 17,18, 18बी, 20, 38,39 के तहत दर्ज है।
आतंकी गतिविधियों में रहे हैं संलिप्त
ये सभी आतंकी गतिविधियों में शामिल और प्रतिबंधित आतंकी संगठन बीकेआई के लिए फंड जुटाते रहे हैं। पंजाब में ड्रग्स, हथियारों की तस्करी, कारोबारियों से उगाही, टारगेट किलिंग और सुरक्षा एजेंसियों पर हमलों में इनकी संलिप्तता रही है।
सूची में गोल्डी बराड़ का भी नाम
इस बीच, एनआईए ने देश में आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क को खत्म करने के लिए पिछले साल दर्ज दो मामलों की जांच में वांछित 54 व्यक्तियों की तस्वीरों के साथ दो सूची सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा कीं। एक सूची में 11 व्यक्तियों और दूसरे में 43 व्यक्तियों का नाम शामिल है। इस सूची में गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई और अर्शदीप सिंह गिल सहित कई वांछित गैंगस्टर शामिल हैं। एजेंसी ने मोबाइल नंबर साझा करते हुए कहा, ‘यदि आपके पास इनके नाम पर या इनके सहयोगियों, दोस्तों और रिश्तेदारों के स्वामित्व वाली संपत्तियों/परिसंपत्तियों/व्यवसाय के बारे में कोई जानकारी है, तो कृपया व्हाट्सऐप पर सूचित करें।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited