जेल में बंद कश्मीरी नेता राशिद इंजीनियर को बड़ी राहत, NIA ने सांसद के तौर पर शपथ लेने के लिए दी सहमति
एनआईए ने कश्मीरी नेता व निर्दलीय सांसद राशिद इंजीनियर को 5 जुलाई को संसद में शपथ लेने की अनुमति देने पर अपनी सहमति दे दी है। इस पर अदालत का फैसला कल आएगा।
इंजीनियर राशिद
Rashid Engineer: एनआईए ने कश्मीरी नेता व निर्दलीय सांसद राशिद इंजीनियर को 5 जुलाई को संसद में शपथ लेने की अनुमति देने पर अपनी सहमति दे दी है। एनआईए वकील ने दिल्ली की अदालत में कहा कि जेल में बंद कश्मीरी नेता राशिद को मीडिया से बात न करने जैसी पाबंदियों के साथ सांसद के तौर पर शपथ लेने की अनुमति देनी चाहिए। एनआईए ने कहा कि सहमति कुछ शर्तों पर निर्भर है, जिसमें मीडिया से बातचीत न करना भी शामिल है। पटियाला हाउस कोर्ट कल 2 जुलाई को आदेश पारित करेगा। राशिद इंजीनियर ने सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए अंतरिम जमानत या हिरासत पैरोल की मांग की है।
उमर अब्दुल्ला को हराया
उत्तरी कश्मीर की राजनीति में राशिद इंजीनियर चर्चित नाम है और इस लोकसभा चुनाव में उन्होंउ जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराया था। वह दो बार एमएलए भी रह चुके हैं। पिछले पांच साल से वह यूएपीए के तहत तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं। राशिद अवामी इत्तेहाद पार्टी से जुड़े थे, लेकिन लोकसबा चुनाव 2024 में उन्होंने जेल से ही निर्दलीय चुनाव लड़ा। साल 2019 के आम चुनाव में भी वह निर्दलीय उम्मीदवार थे, लेकिन तब नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुहम्मद अकबर लोन से हार गए थे।
टेरर फंडिंग में एनआईए ने किया गिरफ्तार
साल 2019 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टैरर फंडिंग के आरोप में राशिद इंजीनियर को गिरफ्तार किया था। उनपर आतंकी गतिविधियों का आरोप लगा था। तिहाड़ जेल से ही राशिद ने चुनाव लड़ा और इस दौरान उनके दो बेटों अबरार राशिद और असरार राशिद ने लगातार चुनाव प्रचार किया और लोगों के बीच पहुंचे। इसका फायदा राशिद को मिला और उन्होंने सभी को चौंकाते हुए उमर को पटखनी दे डाली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited