NIA ने PFI के वेपन मास्टर ट्रेनर को किया गिरफ्तार, प्लंबर बनकर कर रहा था गुमराह
National Investigation Agency: एनआईए की जांच से पता चला है कि बुधवार को गिरफ्तार किए गए 33 वर्षीय आरोपी की पहचान नौसाम मोहम्मद यूनुस के रूप में हुई है। वह अपने बड़े भाई के इन्वर्टर का कारोबार करता था। सितंबर 2022 में जब उसके घर की तलाशी ली गई तो वह अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटों के साथ फरार पाया गया।

एनआईएन ने पीएफआई के मास्टर वेपन ट्रेनर को किया गिरफ्तार
National Investigation Agency: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए की टीम ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के मास्टर वेपन ट्रेनर को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी निजामाबाद आतंकी साजिश मामले में की गई है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कर्नाटक में पहचान बदलकर रह रहा था।
एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि यह मामला पीएफआई नेताओं द्वारा रची गई एक आपराधिक साजिश से संबंधित है। उन्होंने बताया, भारत में इस्लामी राज्य स्थापित रकने के लिए पीएफआई के नेता युवाओं की भर्ती कर उन्हें कट्टरपंथी बनाते थे और हथियारों की ट्रेनिंग देते थे। इतना ही नहीं, देश में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने में भी इन लोगों की मिलीभगत सामने आई है।
सितंबर, 2022 में हुआ था फरार
एनआईए ने बताया, बुधवार को गिरफ्तार किए गए 33 वर्षीय आरोपी की पहचान नौसाम मोहम्मद यूनुस के रूप में हुई है। वह अपने बड़े भाई के इन्वर्टर का कारोबार करता था। सितंबर 2022 में जब उसके घर की तलाशी ली गई तो वह अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटों के साथ फरार पाया गया।
कर्नाटक में प्लंबर बनकर छिपा था
एनआईए की जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरेापी नौसाम मोहम्मद यूनुस ने सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए अपने पूरे परिवार को आंध्र प्रदेश से स्थानांतरित कर दिया था। इसके बाद वह कर्नाटक चला गया और यहां के बेल्लारी जिले के काउल बाजार इलाके में छिपा हुआ था। बेल्लारी में उसने अपना नाम बशीर बताया और यहां प्लंबर बनकर काम कर रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

पहलगाम हमले के बाद हुई सर्वदलीय बैठक में क्या कुछ हुआ था? शरद पवार ने किया ये बड़ा दावा

तमिलनाडु की स्टालिन सरकार से दो बड़े मंत्री OUT, सेंथिल बालाजी और पोनमुडी ने दिया इस्तीफा; जानें कारण

तय समय पर जो पाकिस्तानी नहीं छोड़ेंगे भारत, उनका क्या? कितनी होगी सजा, हिंदुस्तान के कानून में तय

दिल्ली हाईकोर्ट में कई मामलों की क्यों नहीं हो पाती सुनवाई? अदालत ने खुद इसकी वजह बताई

उद्धव-राज के बीच नहीं हो पाएगी सुलह? दोनों दलों के नेताओं ने दिए ये संकेत; जानिए क्यों आ रही अड़चनें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited