NIA ने PFI के वेपन मास्टर ट्रेनर को किया गिरफ्तार, प्लंबर बनकर कर रहा था गुमराह

National Investigation Agency: एनआईए की जांच से पता चला है कि बुधवार को गिरफ्तार किए गए 33 वर्षीय आरोपी की पहचान नौसाम मोहम्मद यूनुस के रूप में हुई है। वह अपने बड़े भाई के इन्वर्टर का कारोबार करता था। सितंबर 2022 में जब उसके घर की तलाशी ली गई तो वह अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटों के साथ फरार पाया गया।

एनआईएन ने पीएफआई के मास्टर वेपन ट्रेनर को किया गिरफ्तार

National Investigation Agency: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए की टीम ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के मास्टर वेपन ट्रेनर को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी निजामाबाद आतंकी साजिश मामले में की गई है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कर्नाटक में पहचान बदलकर रह रहा था।
एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि यह मामला पीएफआई नेताओं द्वारा रची गई एक आपराधिक साजिश से संबंधित है। उन्होंने बताया, भारत में इस्लामी राज्य स्थापित रकने के लिए पीएफआई के नेता युवाओं की भर्ती कर उन्हें कट्टरपंथी बनाते थे और हथियारों की ट्रेनिंग देते थे। इतना ही नहीं, देश में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने में भी इन लोगों की मिलीभगत सामने आई है।

सितंबर, 2022 में हुआ था फरार

एनआईए ने बताया, बुधवार को गिरफ्तार किए गए 33 वर्षीय आरोपी की पहचान नौसाम मोहम्मद यूनुस के रूप में हुई है। वह अपने बड़े भाई के इन्वर्टर का कारोबार करता था। सितंबर 2022 में जब उसके घर की तलाशी ली गई तो वह अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटों के साथ फरार पाया गया।
End Of Feed