बीजेपी नेता प्रियांगु पांडे पर हुई गोलीबारी मामले NIA ने TMC कार्यकर्ता मोहम्मद आमिर को किया गिरफ्तार

Priyangu Pandey: NIA ने बीजेपी नेता प्रियांगु पांडे पर हुई गोलीबारी के मामले में TMC कार्यकर्ता मोहम्मद आमिर उर्फ ​​सोनू को गिरफ्तार किया है। बता दें, इस हमले में प्रियांगु पांडे बाल-बाल बच गए थे।

बीजेपी नेता प्रियांगु पांडे मामले में NIA ने TMC कार्यकर्ता मोहम्मद आमिर को किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में बीजेपी (BJP) नेता प्रियांगु पांडे पर कई बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी के मामले में एनआईए (NIA) ने टीएमसी कार्यकर्ता मोहम्मद आमिर उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बदमाशों को प्रियांगु की कार पर निशाना साधते हुए दिखाया गया था, हालांकि वह सुरक्षित बच गए थे।

कई राउंड की गई थी फायरिंग

बता दें, इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रियांगु पांडे ने आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया था। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन पर गोलियां चलाईं और उस समय बम फेंके जब वह भाटपारा में कार से जा रहे थे। पांडे ने कहा था कि मैं अपने नेता अर्जुन सिंह के आवास पर जा रहा था... हम कुछ दूर चले गए और भाटपारा नगर पालिका की एक जेटिंग मशीन ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया। जैसे ही हमारी कार रुकी, लगभग 50-60 लोगों ने वाहन को निशाना बनाया। मेरे वाहन पर कम से कम सात से आठ बम फेंके गए और फिर छह से सात राउंड गोलीबारी की गई... यह तृणमूल और पुलिस की संयुक्त साजिश है।

बता दें, यह हमला ऐसे समय में हुआ था जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने 12 घंटे का बांग्ला बंद बुलाया है, जिसमें वे कोलकाता में 31 वर्षीय डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मुद्दे पर राज्य सचिवालय नब्बाना तक मार्च में भाग लेने वालों पर पुलिस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। नबान्न पहुंचने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज, पानी की बौछारें और आंसू गैस का इस्तेमाल किए जाने के बाद भाजपा ने सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक आम हड़ताल का आह्वान भी किया था।

End Of Feed