'मोस्ट-वांटेड' खालिस्तानी आतंकवादी कुलविंदरजीत सिंह गिरफ्तार, NIA ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया अरेस्ट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पांच लाख रुपये के इनामी मोस्ट वांटेड आतंकवादी कुलविंदरजीत सिंह उर्फ "खानपुरिया" को दिल्ली हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया है।

'मोस्ट-वांटेड' खालिस्तानी आतंकवादी कुलविंदरजीत सिंह गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को मोस्ट वांटेड (Most-Wanted) खालिस्तानी आतंकवादी (Khalistani Terrorist) कुलविंदरजीत सिंह (Kulwinderjit Singh) उर्फ "खानपुरिया" को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (LKF) जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़ा था। कुलविंदरजीत, जो 2019 से फरार था, कई आतंकवादी मामलों में शामिल था और पंजाब में लक्षित हत्याओं को अंजाम देने की साजिश में शामिल था।

पांच लाख का था इनाम

एक अधिकारी ने बताया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े सिंह को शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह बैंकाक से एयरपोर्ट पर पहुंचा ही थी। खानपुरिया पंजाब में लक्षित हत्याओं को अंजाम देने की साजिश सहित कई आतंकवादी मामलों में शामिल और वांछित था। इसके अलावा खानपुरिया 90 के दशक में कनॉट प्लेस, दिल्ली में एक बम विस्फोट मामले और अन्य राज्यों में ग्रेनेड हमलों में भी शामिल था। वह 2019 से फरार चल रहा था, और एनआईए ने उसकी गिरफ्तारी की सूचना के लिए पांच लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था।
End Of Feed