ISIS टेरर मॉड्यूल: NIA ने पुणे में कुर्क की चार संपत्तियां, IED बनाने और आतंकी प्रशिक्षण में हो रहा था इस्तेमाल

ISIS Terror Module Case: अधिकरियों ने बताया कि इन संपत्तियों का इस्तेमाल देश में आतंकी घटनाओं की साजिश रचने के लिए किया जा रहा था। इसके साथ ही इसका इस्तेमाल आईईडी निर्माण और आतंकियों के लिए प्रशिक्षण कैंप के रूप में भी हो रहा था।

NIA ने पुण में कुर्क कीं चार संपत्तियां

ISIS Terror Module Case: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने देश में ISIS टेटर मॉड्यूल के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि देश में ISIS के नेटवर्क को खत्म करने के मिशन के तहत पुणे में चार संपत्तियां कुर्क की गई हैं। जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोंढवा क्षेत्र में कुर्क की गई संपत्तियां मामले में आरोपी 11 लोगों से जुड़ी हैं, जिनमें तीन भगोड़े भी शामिल हैं।

अधिकरियों ने बताया कि इन संपत्तियों का इस्तेमाल देश में आतंकी घटनाओं की साजिश रचने के लिए किया जा रहा था। इसके साथ ही इसका इस्तेमाल आईईडी निर्माण और आतंकियों के लिए प्रशिक्षण कैंप के रूप में भी हो रहा था। एनआईए पिछले साल दर्ज मामले में सभी 11 आरोपियों के खिलाफ पहले ही आरोपपत्र दायर कर चुकी है।

इन लोगों से जुड़ी हैं संपत्तियां

अधिकारी ने कहा कि गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम की धारा 25 के तहत कुर्क की गई संपत्तियां आरोपी मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद यूनुस साकी, मोहम्मद शाहनवाज आलम, मोहम्मद रिजवान अली, कादिर दस्तगीर पठान, सिमाब काजी, जुल्फिकार अली बड़ौदावाला, अब्दुल्ला फैयाज शेख, तल्हा लियाकत खान, शमिल नाचन और आकिफ नाचन से जुड़े मकान या फ्लैट हैं। एनआईएन ने बताया कि प्रतिबंधित वैश्विक आतंकवादी संगठन के नेटवर्क को नष्ट करने और भारत के हितों की रक्षा करने के अपने प्रयासों के तहत, विभिन्न राज्यों में कई आईएसआईएस मॉड्यूल पर कार्रवाई की है। प्रवक्ता ने कहा कि आईएसआईएस की साजिश और गतिविधियों की जांच जारी है।

End Of Feed