पुलवामा, कुलगाम में आतंकी नेटवर्क पर प्रहार, NIA ने कुर्क किए 3 मकान
NIA action in Kashmir: एनआईए ने इसी तरह की कार्रवाई में कुलगाम जिले के कैमोह में एक मकान और उससे जुड़ी एक जमीन को कुर्क किया है। यह मकान फयाज अहमद इट्टू नामक व्यक्ति का है।

जम्मू-कश्मीर में संपत्तियों को कुर्क करती एनआईए।
NIA action in Kashmir: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद से संबंधित मामले की जांच के सिलसिले में जम्मू कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम जिलों में बृहस्पतिवार को तीन रिहायशी संपत्तियां कुर्क कीं। अधिकारियों ने यहां बताया कि एनआईए अधिकारियों ने पुलवामा जिले में अवंतीपुरा इलाके के चुर्सू में दो संपत्तियों को कुर्क करने का नोटिस चिपकाया है।
नोटिस में लिखा, ‘आम जनता को सूचित किया जाता है कि पुलवामा जिले में अवंतीपुरा के चुर्सू गांव में सर्वेक्षण संख्या 722, 723 और 724 के तहत दो मंजिला एक आवासीय मकान और एक मंजिला आवासीय मकान को एनआईए की विशेष अदालत के आदेश द्वारा गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत कुर्क किया जाता है जिसके मालिक संयुक्त रूप से चुर्सू के भाटपुरा निवासी खुर्शीद अहमद भट, खुर्शीद आलम भट और उनके पांच भाई हैं।’
एनआईए ने इसी तरह की कार्रवाई में कुलगाम जिले के कैमोह में एक मकान और उससे जुड़ी एक जमीन को कुर्क किया है। यह मकान फयाज अहमद इट्टू नामक व्यक्ति का है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

हम किसी भी खतरे को बेअसर करने के लिए है तैयार... वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने सेना की प्रेस कांफ्रेंस में कही ये अहम बातें

याचना नहीं अब रण होगा... रामधारी सिंह दिनकर की इस ओजस्वी कविता से भारतीय सेना ने 'दुश्मन' को दी कड़ी चेतावनी

आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री का पहला संबोधन

भारत के हमले से दहल गया था पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर, जान बचाने के लिए बंकर में छुपा

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेफ थॉमसन और डेनिस लिली के उदाहरण से DGMO ने बताई भारत की ये खूबी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited