Air India Case:एनआईए ने एयर इंडिया मामले में एसएफजे नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू पर दर्ज किया केस

gurpatwant singh pannun: एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने पन्नू पर आईपीसी और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

SFJ का 'सूचीबद्ध आतंकवादी' गुरपतवंत सिंह पन्नू

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को कहा कि उसने प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के 'सूचीबद्ध आतंकवादी' गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ उसके नवीनतम वायरल वीडियो को लकर एक नया मामला दर्ज किया है। वीडियो में एयर इंडिया से उड़ान भरने वाले यात्रियों को वैश्विक नाकाबंदी और 19 नवंबर से एयरलाइन के संचालन को बंद करने की धमकी दी गई है।

अधिकारी ने कहा कि प्रतिबंधित एसएफजे के स्वयंभू जनरल काउंसल पन्‍नू ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर एक धमकी भरा वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें सिखों से 19 नवंबर और उसके बाद एयर इंडिया के विमानों में उड़ान न भरने का आग्रह किया गया था और दावा किया गया था कि ऐसा करने पर उनकी जान को खतरा होगा।

पन्नू ने यह भी धमकी दी कि एयर इंडिया को दुनिया में परिचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी, पन्‍नू के दावों और धमकियों ने कनाडा, भारत और कुछ अन्य देशों में जहां एयर इंडिया उड़ान भरती है, सुरक्षा बलों द्वारा हाई अलर्ट के साथ-साथ जांच शुरू कर दी है।

End Of Feed