NIA का चौंकाने वाला खुलासा, बम बनाने के लिए शिरका- शरबत और रोज वाटर कोड वर्ड इस्तेमाल कर रहे थे ISIS आतंकी

ISIS Pune Module: आतंकी हमले के लिए महाराष्ट्र, गोवा, केरला और कर्नाटक जैसे राज्यों की रेकी की हुई थी। रेकी के लिए एक आतंकी ने लाखों रुपए की कीमत की हिमालयन बाइक का इस्तेमाल किया था। इतना ही नहीं वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी के लिए ड्रोन खरीद कर उसका इस्तेमाल किया गया था।

NIA

एनआईए का चौंकाने वाला खुलासा

ISIS Pune Module: आतंकी संगठन ISIS को लेकर नेशनल इन्वेटिगेशन एजेंसी (NIA) ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एनआईए ने ISIS के पुणे मॉड्यूल पर अदालत में दाखिल चार्जशीट में कहा है कि आतंकी 'शिरका' 'शरबत' और 'रोज वाटर' कोड वर्ड से बम बनाकर कई राज्यों में बम धमाके करने का प्लान बना रहे थे। इतना ही नहीं इस मॉड्यूल से जुड़े आतंकी वेल क्वालिफाइड और नामी कंपनियों में काम करने वाले थे।

बता दें, NIA ने ISIS से जुड़े 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें कहा गया है कि आतंकियों ने बम बनाने वाले मैटेरियल को कोड नेम दिया हुआ था। इसमें शिरका का मतलब sulfuric acid H2so4, रोड वॉटर का मतलब Acetone और शरबत का मतलब Hydrogen Peroxide था।

महाराष्ट्र-गोवा समेत कई राज्यों की हुई थी रेकी

एनआईए ने कहा है कि आतंकी हमले के लिए महाराष्ट्र, गोवा, केरला और कर्नाटक जैसे राज्यों की रेकी की हुई थी। रेकी के लिए एक आतंकी ने लाखों रुपए की कीमत की हिमालयन बाइक का इस्तेमाल किया था। इतना ही नहीं वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी के लिए ड्रोन खरीद कर उसका इस्तेमाल किया गया था। NIA ने ड्रोन को सीज भी किया है। NIA ने चार्जशीट में खुलासा किया कि गिरफ्तार आतंकियों में से ज्यादातर पढ़े लिखे और टेक्निकल नॉलेज रखते थे।

31 साल सालाना के पैकेज पर काम कर रहा था एक आतंकी

एनआई ने बताया है कि 7 आरोपियों में एक आतंकी जुल्फिकार IT की मल्टीनेशनल कंपनी में सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम कर रहा था और सालाना 31 लाख रुपए उठा रहा था। वहीं अन्य गिरफ्तार आरोपी शाहनवाज माइनिंग इंजिनियर था, जिसे विस्फोटकों की पूरी जानकारी थी। इसके अलावा गिरफ्तार आरोपी कादिर पठान ग्राफिक्स डिजाइनर के तौर काम कर रहा था। पढ़े लिए इन आतंकियों ने IED बनाने के जिन चीजों का इस्तेमाल कर रहे थे उसे देखकर NIA भी हैरान रह गई। वे आसानी से मिलने वाली चीजों का इस्तेमाल IED बनाने में इस्तेमाल कर रहे थे।

पुणे के जंगल में बनाया हुआ था ट्रेनिंग सेंटर

आतंकियों ने वाशिंग मशीन के टाइमर, थर्मामीटर, स्पीकर वायर, 12 वोल्ट के बल्ब, 9 वोल्ट के बैटरी, फिल्टर पेपर, माचिस, सोडा पावडर का इस्तेमाल कर IED बनाया था। इसके अलावा उन्होंने पुणे के जंगल में ट्रेनिंग सेंटर बनाया हुआ था, जहां IED बनाकर ट्रायल भी किया था। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई और पुणे के कई इलाकों में किराए का मकान लेकर लोगों को रेकी की थी।

आतंकी ट्रेनिंग कैंप में शामिल हुआ था एक आरोपी

NIA ने चार्जशीट में खुलासा किया है कि आरोपी अकीफ नाचन ने फरवरी 2022 में मध्य प्रदेश के रतलाम में आतंकी ट्रेनिंग कैंप को अटेंड किया था, ट्रेनिंग कैंप एक पोल्ट्री फार्म में आयोजित किया गया था जिसमें IED बनाने की ट्रेनिंग दी गई थी। इस आतंकी के हार्ड डिस्क से कुछ दस्तावेज बरामद हुए जिसमें लिखा था कि काफिरों को नुकसान पहुंचाने का तरीका।

अफगानिस्तान आतंकी हमले में थे शामिल

NIA चार्जशीट में बड़ा खुलासा किया की केरल के कट्टरपंथी नौजवान अफगानिस्तान में साल 2020 में हुए बड़े आतंकी हमले में शामिल थे। चार्जशीट के मुताबिक 2 व 3 अगस्त 2020 को अफगानिस्तान के जलालाबाद में जेल में हुए हमले को ISIS के आतंकियों ने अंजाम दिया था। इस हमले में 29 लोग मारे गए थे, जिसमें कुछ भारतीय भी शामिल थे। इस हमले को ISIS के कुल 8 आतंकियों ने अंजाम दिया था। ISIS के उन आतंकियों का लीडर अबु रेयान केरल का रहने वाला था जबकि दो और आतंकी अबू रवाहा और अबू नूह केरल के रहने वाले थे। एनआईए ने चार्जशीट में बताया है की गिरफ्तार आतंकी विदेश में बैठे हैंडलर से सोशल मीडिया से लगातार संपर्क में थे और उसी के इशारे पर लगातार एक्शन प्लान तैयार कर रहे थे। इन आतंकियों विदेशों से फंडिंग भी मिल रही थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited