NIA की बड़ी कार्रवाई, देशभर में एकसाथ कई राज्यों में छापेमारी, जैश का एक आतंकी गिरफ्तार

NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने टेरर फंडिंग मामले में पांच राज्यों में कई लोकेशन्स पर छापेमारी की है। इस दौरान जैश-ए-मोहम्मद के एक सदस्य को गिरफ्तार भी किया गया है।

एनआईए की देशभर में कई जगह छापेमारी।

NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को देश भर में बड़ी छापेमारी की है। एनआईए की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आतंकी साजिश मामले में एक साथ पांच राज्यों में कई लोकेशन्स पर छापेमारी की गई। इस दौरान जैश-ए-मोहम्मद के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया। एनआईए द्वारा जिन परिसरों की तलाशी ली गई, वे गोलपारा (असम), औरंगाबाद (महाराष्ट्र), जालना (महाराष्ट्र), मालेगांव (महाराष्ट्र), मेरठ (उत्तर प्रदेश), सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), दिल्ली, बारामुल्ला (जम्मू-कश्मीर), पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) और रामबन (जम्मू-कश्मीर) में स्थित थे।
जानकारी के मुताबिक एनआईए ये कार्रवाई आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मामलों को लेकर की जा रही है। एजेंसी ने महाराष्ट्र के मालेगांव, जालना और संभाजीनगर में शनिवार सुबह ही अपने दस्ते के साथ रेड डाली। इसके बाद मौके पर एटीएस की टीम भी पहुंची। रिपोर्ट्स के अनुसार नासिक के मालेगांव में भी एनआईए टीम पहुंची है। यहां मशारिकी स्कॉलर रोड स्थित एक होम्योपैथिक क्लिनिक में छापेमारी की जा रही है। देर रात शुरू हुई यह छापेमारी अभी भी जारी है।

एनआईए को छापेमारी के दौरान मिला संदिग्ध सामान

जांच एजेंसी ने दिल्ली के मुस्तफाबाद में भी देर रात छापेमारी की। इस कार्रवाई में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और स्थानीय पुलिस भी शामिल थी। इस दौरान कई संदिग्ध सामान मिले हैं, और एनआईए ने कुछ संदिग्धों को नोटिस भी दिया है। एक या दो लोगों को पूछताछ के लिए ले जाने की जानकारी मिली है। यह कार्रवाई रात को शुरू होकर सुबह तक चलती रही।
End Of Feed