आतंकवाद फैलाने के मामले में NIA की 19 जगहों पर छापेमारी...आतंकी कमरूज जमान को आजीवन कारावास
एनआईए ने आज जम्मू-कश्मीर, असम, महाराष्ट्र, यूपी और गुजरात में 19 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है।
NIA की छापेमारी (file photo)
NIA Raids in 19 Locations: जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े लोगों को कट्टरपंथी बनाने और आतंकवादी प्रचार प्रसार से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने व्यापक छापेमारी की है। एनआईए ने आज जम्मू-कश्मीर, असम, महाराष्ट्र, यूपी और गुजरात में 19 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है।
NIA ने महाराष्ट्र के अमरावती, अहमदनगर और भिवंडी में छापे की कार्रवाई की। अमरावती से एक शख्स को एजेंसी ने हिरासत में लिया है। वहीं, भिवंडी से भी 45 वर्षीय एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। इनके जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े होने का आरोप है।
आतंकी कमरूज जमान को आजीवन कारावास
वहीं, एनआईए की विशेष अदालत ने हिज्ब-उल-मुजाहिदीन से संबंधित आतंकी कमरूज जमान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कमरूज को धारा 120 बी के तहत 10 साल सश्रम कारावास और 10,000 रुपये जुर्माने, आईपीसी की धारा 121 ए के तहत 10,000 रुपये जुर्माने के साथ आजीवन कारावास, यूए(पी) अधिनियम की धारा 17 के तहत 10 साल सश्रम कारावास और 10,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। सभी सजाएं एक साथ चलेंगी।
असम के होजाई जिले के रहने वाले कमरूज जमान को उत्तर प्रदेश और भारत के अन्य हिस्सों में आतंकी हमले की आपराधिक साजिश में विशेष अदालत ने दोषी ठहराया है। 2018 के सितंबर में ATS लखनऊ से जांच अपने हाथ में लेने के बाद एनआईए ने मामले की जांच की थी। मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। इनमें एक फरार आरोपी ओसामा बिन जावेद भी शामिल था। कमरूज जमान ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की आपराधिक साजिश रची थी और विभिन्न हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने की तैयारी के लिए साजिश रची थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited