Jammu Kashmir: सीमापार घुसपैठ से जुड़े मामलों की जांच में NIA का बड़ा एक्शन, जम्मू के 12 ठिकानों पर की छापेमारी

NIA Raid: जम्मू-कश्मीर में सीमापार घुसपैठ से जुड़े मामलों से संबंधित जांच में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर छापेमारी की। एनआईए ने जम्मू में 12 ठिकानों पर छापेमारी की। एनआईए ने खुद इसकी जानकारी दी।

NIA Raid

एनआईए (फाइल फोटो)

NIA Raid: जम्मू-कश्मीर में सीमापार घुसपैठ से जुड़े मामलों से संबंधित जांच में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर छापेमारी की। एनआईए ने जम्मू में 12 ठिकानों पर छापेमारी की। एनआईए ने खुद इसकी जानकारी दी।

क्या है पूरा मामला?

अधिकारियों के मुताबिक, प्रतिबंधित संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े सक्रिय आतंकवादियों के अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) और नियंत्रण रेखा (LoC) के जरिए भारत में घुसपैठ करने की सूचना के आधार पर पिछले साल मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें: लैंडिंग के बाद समुद्र में तैर रहे यान को डॉल्फिन ने घेरा; यूं मनाया सुनीता विलियम्स की वापसी का जश्न

अधिकारियों ने बताया कि इन घुसपैठों को जम्मू क्षेत्रों के गांवों में रहने वाले ओवरग्राउंड वर्कर्स और अन्य आतंकी सहयोगियों ने आसान बनाया था। यह तमाम लोग आतंकवादियों को रसद, भोजन, आश्रय और नकद उपलब्ध कराने का काम करते थे।

इससे पहले 13 दिसंबर 2024 को एनआईए ने छापेमारी की थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों समेत कुल 19 स्थानों पर रेड डाली गई। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के रियासी, बड़गाम, अनंतनाग और बारामुला जिलों में छापेमारी की गई थी। एनआईए ने 21 नवंबर 2024 को भी जम्मू के कई इलाकों में छापेमारी की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited