प्रतिबंधित PFI के खिलाफ NIA ने फिर कसा शिकंजा, बिहार सहित 4 राज्यों में छापे की कार्रवाई

Raids on PFI locations : बताया जाता है कि मेहसी थाना के हरपुर से गिरफ्तार पीएफआई के संदिग्ध इरशाद से पूछताछ में सज्जाद का नाम सामने आया था। इरशाद द्वारा सज्जाद का नाम बताये जाने के बाद एनआईए की टीम पहुंची थी। बतादें कि पटना के फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल का तार जिला के चकिया और मेहसी थाना क्षेत्र से जुड़ने के बाद एनआईए और एटीएस की टीम लगातार इन इलाकों में छापेमारी करती रही हैं।

Raids on PFI locations : प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के सदस्यों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को बिहार, उत्तर प्रदेश सहित देश भर में एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की। बिहार के 12 जगहों, यूपी के दो, लुधियाना और गोवा में एक-एक जगहों पर जांच एजेंसी की छापे की कार्रवाई हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बैन PFI की गतिविधियों से जुड़ी जांच के क्रम में ये छापे मारे गए।

बिहार के पूर्वी चंपारण में छापा

एनआईए की टीम एक बार फिर मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिला में पहुंची। पीएफआई मॉड्यूल को खंगालने एनआईए की टीम पहुंची और चकिया के कुअवां गांव में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। जांच एजेंसी ने कुअवां के फारूक अंसारी के पुत्र सज्जाद अंसारी के तलाश में पहुंची थी और उसके घर की तलाशी ली। हालांकि,सज्जाद अंसारी पिछले 14 महीने से दुबई में है ओर वह वहीं पर काम करता है।
End Of Feed