Hizb-ut-Tahrir Case: हिज्ब उत-तहरीर से जुड़े मामले में तमिलनाडु में कुछ जगहों पर NIA की रेड

Hizb-ut-Tahrir Update: प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्ब उत-तहरीर की जांच के तहत NIA ने तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर आतंकवाद विरोधी छापे मारे हैं।

हिज्ब उत-तहरीर की जांच के सिलसिले में तमिलनाडु में कई जगहों पर छापेमारी

मुख्य बातें

  • हिज्ब उत-तहरीर की जांच के सिलसिले में तमिलनाडु में कई जगहों पर छापेमारी
  • एजेंसी ने पुदुकोट्टई, तंजावुर,चेन्नई, त्रिची, थिरुप्पुर और इरोड सहित कई जगहों पर रेड की
  • हिज्ब उत-तहरीर की 40 से ज्यादा देशों में इसकी एक्टिव ब्रांचें हैं

Hizb-ut-Tahrir Updated News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 30 जून को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्ब उत-तहरीर की जांच के सिलसिले में तमिलनाडु में कई जगहों पर छापेमारी की है, बताते हैं कि आतंकवाद रोधी एजेंसी ने पुदुकोट्टई, तंजावुर,चेन्नई, त्रिची, थिरुप्पुर और इरोड सहित कई जगहों पर रेड (NIA Raid) की है।

यह घटना अंतरराष्ट्रीय इस्लामी संगठन हिज्ब उत-तहरीर के छह सदस्यों की मई में गिरफ्तारी के बाद हुई, जिन्हें चुनाव और लोकतंत्र के खिलाफ दुष्प्रचार जैसी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए अरेस्ट किया गया था।

हिज्ब उत-तहरीर के छह सदस्यों को मई महीने में अरेस्ट किया गया था

End Of Feed