NIA raid : टेरर फंडिंड मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, जम्मू-कश्मीर के 7 इलाकों में रेड

NIA raid : घाटी में टेरर फंडिंग को लेकर एनआईए को जानकारी मिली थी जिसके बाद ये रेड पड़े हैं। गत 20 मई को एनआईए ने छापे की एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जांच एजेंसी ने नौ जिलों में कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की।

NIA raid : टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में छापे मारे। छापे की ये कार्रवाई पुलवामा, कुलगाम, बांदीपोरा, रत्नीपोरा और सेथरगुंड सहित करीब सात जगहों पर हुई है। घाटी में टेरर फंडिंग को लेकर एनआईए को जानकारी मिली थी जिसके बाद ये रेड पड़े हैं। गत 20 मई को एनआईए ने छापे की एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जांच एजेंसी ने नौ जिलों में कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की।

गत 20 मई को भी NIA ने मारे थे छापे

NIA ने श्रीनगर, बडगाम, पुलवामा, शोपियां, अवंतीपोरा, अनंतनाग, हंदवाड़ा, कुपवाड़ा और पूंछ जिले में प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी के ओवरग्राउंड सदस्यों से जुड़े ठिकानों की तलाशी ली। रेड के बाद एनआईए ने बताया कि छापे के दौरान इन ठिकानों से आपत्तिजनक दस्तावेज एवं डिजिटल उपकरण बरामद हुए। इन दस्तावेजों के आधार पर संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

End Of Feed