पंजाब में सुबह-सुबह NIA की रेड से मचा हड़कंप, लोकसभा सांसद अमृतपाल सिंह के करीबियों के यहां भी पहुंची टीम

Punjab NIA Raid: आतंकी साजिश मामले में एनआईए की टीम ने पंजाब में कई जगहों पर छापेमारी की है। एक टीम निर्दलीय सांसद और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों के घर भी पहुंची है।

पंजाब में कई लोकेशन्स पर NIA की रेड।

Punjab NIA Raid: पंजाब में शुक्रवार सुबह-सुबह NIA ने कई जगह पर रेड की है। जानकारी के मुताबिक, NIA की टीम पंजाब के मोगा, अमृतसर, गुरदासपुर और जालंधर पहुंची है और यहां कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी आतंकी साजिश मामले में की जा रही है। NIA की टीम ने जिन जगहों पर छापेमारी की है, उनमें निर्दलीय सांसद और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों का खडूर साहिब स्थित आवास भी शामिल है।
अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कनाडा में खालिस्तान समर्थकों द्वारा भारतीय उच्चायोग पर हमला किए जाने के मामले में यह छापेमारी की गई है। आतंकवाद रोधी एजेंसी एनआईए ने इस संबंध में पिछले साल जून में मामला दर्ज किया था। मामला कनाडा के ओटावा में 23 मार्च 2023 को भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन से संबंधित है। एनआईए की प्राथमिकी के अनुसार, इस दौरान खालिस्तान समर्थकों ने भारत विरोधी नारे लगाए और उच्चायोग की दीवार पर खालिस्तानी झंडा लगा दिया तथा उच्चायोग भवन के अंदर दो ग्रेनेड फेंके।
End Of Feed