'Terror Funding' पर और कसा शिकंजा, कश्मीर के रजौरी और पुंछ ज‍िलों में NIA की रेड

Terror Funding Case: टेरर फंड‍िंग की जांच को लेकर रजौरी और पुंछ ज‍िलों में एनआईए की रेड रातभर तलाशी अभ‍ियान चला है, इस कार्रवाई से वहां हड़कंप है।

NIA Raids

रजौरी और पुंछ ज‍िलों में एनआईए की रेड रातभर तलाशी अभ‍ियान चला है

NIA Raids in Jammu & Kashmir: कश्‍मीर के रजौरी और पुंछ ज‍िलों में बीती रात राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी (NIA conducts searches) की है, यह छापेमारी रात में 12 बजे के बाद हुई और बताते हैं कि पूरी रात चली है और सुबह करीब 6 बजे तक इसे अंजाम दिया गया, मीडिया रिपोर्टों की मानें तो टीम अपने साथ अहम दस्तावेज लेकर रवाना हो गई है।

एनआईए ने राजौरी से अल हुडा एजुकेशनल ट्रस्ट (Al Huda Educational Trust)को संदिग्ध फंडिंग गतिविधियों से संबंधित मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ, जम्मू, श्रीनगर, बांदीपोरा, शोपियां, पुलवामा और बडगाम जिलों में 18 स्थानों पर तलाशी ली और मोहम्मद अमीर शमशी निवासी राजौरी, जम्मू-कश्मीर को गिरफ्तार किया है।

जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami) जम्मू-कश्मीर, यूए (पी) अधिनियम के तहत एक 'गैरकानूनी संघ' घोषित होने के बाद, अपने फ्रंटल संगठनों के माध्यम से अपनी गतिविधियों को जारी रखे हुए है। ऐसा ही एक संगठन राजौरी जिले का अल हुडा एजुकेशनल ट्रस्ट (AHET) है।

जम्मू-कश्मीर के युवाओं को गैरकानूनी गतिविधियों के लिए उकसाने के लिए कर रहे पैसे का उपयोगAHUT को दान, हवाला आदि सहित विभिन्न माध्यमों से कथित रूप से धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए धन जुटाते हुए पाया गया है, लेकिन इसके बजाय वे इन धन का उपयोग जम्मू-कश्मीर के युवाओं को गैरकानूनी गतिविधियों के लिए उकसाने और भारत की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को बाधित करने के लिए कर रहे हैं। एनआईए ने स्वत: संज्ञान लेते हुए 3 सितंबर 2022 को मामला दर्ज किया था।

मोबाइल और फंडिंग, संपत्ति आदि से संबंधित दस्तावेज जब्तजांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अमीर शमशी एएचईटी के (Nizam-e-ala) के अध्यक्ष हैं और ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक के निर्देश पर कार्य करते हैं। जांच से यह भी पता चला है कि AHET का पदेन मुख्य संरक्षक अमीर-ए-जमात, JeI (J&K) है। जेईआई, जम्मू-कश्मीर को 'गैरकानूनी संघ' घोषित करने के बाद भी ट्रस्ट ने धन जुटाना जारी रखा है। जांच के दौरान कश्मीर घाटी में सक्रिय अन्य गैर सरकारी संगठनों और ट्रस्टों के साथ भी संदिग्ध संबंध सामने आए हैं। तलाशी के दौरान कई मोबाइल उपकरण और फंडिंग, संपत्ति आदि से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं, मामले में आगे की जांच जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited