10 से 12 गैंगस्टर को एनआईए भेजना चाहती है अंडमान, जानें- क्या है खास वजह
Andaman Cellular Jail: उत्तर भारत के जेलों में बंद कम से कम 10 से 12 कुख्यात बदमाशों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी अंडमान निकोबार सेलुलर जेल भेजना चाहती है। बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय के अधिकारियों से लंबी बातचीत हुई है।
Andaman Cellular Jail: गैंगस्टर ना सिर्फ समाज बल्कि देश के लिये भी खतरा होते हैं। लिहाजा उन्हें जेलों में रखा जाता है। हालांकि जेलों के अंदर से कुख्यात बदमाश ना सिर्फ अपना हुक्म चलाते हैं बल्कि अकूत धन संपदा भी इकट्ठा करते हैं। इन सबके बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी मे कुछ कुख्यात बदमाशों को अंडमान निकोबार भेजने की अपील की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनआईए और गृहमंत्रालय के अधिकारियों के बीच लंबी बातचीत हुई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के जेलों में बंद बदमाशों को अंडमान भेजने के लिए एनआईए ने अपील की है। ये वो बदमाश हैं जो जेल के अंदर से अपना सिंडिकेट चला रहे हैं और उनके नेटवर्क पर सख्त प्रहार जरूरी है। इसके अलावा कुछ बदमाशों को एनआईए असम के डिब्रूगढ़ जेल भेजना चाहती है. इस जेल में हाल ही में वारिस दे पंजाब के मुखिया और खालिस्तानी अमृतपाल को बंद किया गया है।
अंडमान ही क्यों
अब सवाल यह है कि एनआईए की नजर में अंडमान जेल जिसे काला पानी की सजा के तौर पर भी जाना जाता है वहां क्यों भेजना चाहती है। इसके पीछे तर्क यह है कि दूरी अधिक होने की वजह से बदमाशों के समर्थक बार बार जाने से हतोत्साहित होंगे। नेटवर्क से जुड़े सदस्यों का संपर्क कम हो सकेगा। इसके अलावा अगर बदमाशों को किसी और राज्य में शिफ्ट किया जाता है तो संबंधित राज्य सरकार की इजाजत की जरूरत पड़ती है जिसमें कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं। अब चूंकि अंडमान निकोबार एक केंद्रशासित प्रदेश है लिहाजा अड़चनों के आने की संभावना ना के बराबर होगी।
जेल से सिंडिकेट
इंडियन एक्स्प्रेस की खबर के मुताबिक उत्तर भारत के 25 गैंगस्टरों को दक्षिण भारत के राज्यों के साथ साथ असम के जेल में भी भेड जाने की अपील की है। अब इसके पीछे की वजह यह है कि एनआईए का मानना है, अलग अलग गुटों के कुख्यात बदमाश जेलों में बंद है और उसकी वजह से गैंगवार का खतरा बढ़ गया है। हाल ही में 2 मई को तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपूरिया की हत्या जीता जागता उदाहरण है। ताजपूरिया को मारने की प्लानिंग करीब 2 से तीन महीने पहले से चल रही थी। इस तरह की भी जानकारी सामने आई थी कि जेल के अंदर से बेखौफ लॉरेंस बिश्नोई अपने गैंग को चला रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
अहमदाबाद के साबरमती में विस्फोट से मचा हड़कंप, पार्सल खोलते ही हुआ धमाका; 4 लोग घायल
Kargil War से पहले भारतीय सैनिकों को पाकिस्तानी घुसपैठ की सूचना देने वाले ताशी नामग्याल नहीं रहे
पंजाब में नहीं थम रही पुलिस स्टेशनों में विस्फोट की घटनाएं, अब गुरदासपुर पुलिस चौकी के बाहर फिर हुआ धमाका
Ambedkar Row: मायावती का बड़ा ऐलान, आंबेडकर पर अमित शाह के बयान को लेकर पूरे देश में आंदोलन करेगी BSP
Jaipur Tanker Blast: जयपुर हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 14, DNA टेस्ट से होगी अज्ञात मृतकों की शिनाख्त
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited